ऐप पर पढ़ें
ऐसे मौके बहुत ही कम आते हैं जब OnePlus के स्मार्टफोन पर भारी छूट मिल रही हो। ऐसे में शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन OnePlus 10R 5G की MRP पर पूरे ₹7,000 की छूट दे रही है। इसके अलावा, फोन पर आपको चुनिंदा बैंकों से लेनदेन करने पर ₹750 तक डिस्काउंट और पुराने फोन के बदले ₹18,050 तक एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिल रहा है। आइए जानते हैं सारे ऑफर्स के बाद फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से।
मिल रहा ₹18,050 तक एक्सचेंज ऑफर
बता दें कि फ्लिपकार्ट पर फोन की MRP ₹38,999 है। लेकिन इस छूट के बाद फोन की कीमत ₹31,999 रुपये हो जाती है। वहीं फोन पर ₹18,050 तक एक्सचेंज ऑफर के बाद आपके फोन की कीमत ₹14,000 से कम हो जाती है। ध्यान रखें कि एक्सचेंज ऑफर का फायदा आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है।
यह भी पढ़ें- Apple लवर्स के लिए खुशखबरी, iPhone 12 mini हुआ ₹10 हजार सस्ता, बस इतनी है कीमत
धांसू प्रोसेसर से लैस है फोन
OnePlus के इस फोन में 2400X1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच का IRIS डिस्प्ले दिया गया है। जबकि फोन के डिस्प्ले में 20:9 का ऑस्पेक्ट रेशियो है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। एंड्रॉइड 12 बेस्ड इस फोन में पॉवर देने के लिए प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 MAX चिपसेट दिया गया है। यह फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
यह भी पढ़ें- Google Pay, PhonePe यूजर्स रहें सावधान, पिछले 16 दिनों में अपराधियों ने 81 लोगों से लूटे ₹1 करोड़
32 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है बैटरी
फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है जो 80W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा किया जाता है कि फोन सिर्फ 32 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
(फोटो क्रेडिट- news9live)