OnePlus ने आखिरकार अपने स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन OnePlus 11 5G Marble Odyssey को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह इंडिया एक्सक्लूसिव स्पेशल एडिशन फोन है। खास बात यह है कि फोन का बैक पैनल हूबहू मार्बल जैसा लगता है। कंपनी का कहना है कि इसे रेयर माइक्रोक्रिस्टलाइन रॉक मटेरियल से बनाया गया है, जो मार्बल जैसी फिनिश देता है, इसके अलावा, हर फोन में अलग विजुअल टेक्श्चर एक्सपीरियंस मिलेगा। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ..
कीमत और उपलब्धता
फिलहाल कंपनी ने नए OnePlus 11 Marble Odyssey Edition की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन इतना जरूर बताया है कि फोन की बिक्री 6 जून दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी। अधिक जानकारी के लिए आप वनप्लस डॉट इन या वनप्लस स्टोर ऐप पर विजिट कर सकते हैं।
बता दें कि भारत में ओरिजनल OnePlus 11 5G को दो मॉडल- 8GB+128GB और 16GB+256GB में पेश किया गया है। 8GB रैम मॉडल की कीमत 56,999 रुपये है, जबकि 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपये है। स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट – एटर्नल ग्रीन और टाइटन ब्लैक में पेश किया गया है।
इतनी है चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट की कीमत
यह भी कहा जा रहा है कि नया OnePlus 11 5G Marble Odyssey फोन, चीन में लॉन्च हुए OnePlus 11 Jupiter Rock limited edition का ही रीब्रांडेड वर्जन है। चीन में Jupiter Rock Limited Edition के सिंगल वेरिएंट 16GB+512GB को 4,899 yuan (लगभग 60 हजार रुपये) में लॉन्च किया गया था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 11 मार्बल ओडिसी एडिशन स्मार्टफोन को केवल एक वेरिएंट- 16GB+256GB में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 64,999 रुपये हो सकती है। फोन के साथ कंपनी OnePlus Buds Z2 भी फ्री देगी। इसके साथ ही, ग्राहकों को वनप्लस 11 मार्बल ओडिसी एडिशन की खरीद पर 2x RedCoins भी मिलेंगे। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन की कीमत का ऐलान नहीं किया है।
इस फोन ने भारत में मचाया तहलका, 90 min में बिके 1 लाख यूनिट; कीमत 10 हजार रुपये से कम
OnePlus 11 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन
OnePlus 11 5G में 1440×3216 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच क्वाड एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड है। वनप्लस 11 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 16GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और कंपनी की OxygenOS 13 लेयर पर काम करता है। वनप्लस ने स्मार्टफोन को चार साल का ओएस अपडेट और पांच साल का सिक्योरिटी अपडेट देने का भी वादा किया है।
स्मार्टफोन Hasselblad पावर्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें सोनी IMX890 सेंसर और f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा, सोनी IMX581 सेंसर और f/2.2 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सेल RGBW टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। वनप्लस 11 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी से लैस है। कंपनी का दावा है कि फोन केवल 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।