ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी OnePlus ने पिछले महीने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 पेश किया है, जिसे प्रीमियम फीचर्स और प्राइस-सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है। भारतीय मार्केट में भी यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस- इटर्नल ग्रीन और टाइटन ब्लैक में लॉन्च किया गया है। अब सामने आया है कि इन दो कलर ऑप्शंस के अलावा वनप्लस इस पावरफुल स्मार्टफोन का एक स्पेशल एडिशन मार्केट में उतारने वाली है।
OnePlus China के प्रेसिडेंट ली जेइ ने हाल ही में नए स्पेशल एडिशन OnePlus 11 की कुछ फोटोज शेयर की है, जिससे इसके खास डिजाइन के संकेत मिले हैं। सामने आए टीजर में स्मार्टफोन को जूपिटर (बृहस्पति) ग्रह के साथ दिखाया गया है और पता चला है कि इसमें अंतरिक्ष से प्रेरित खास तरह का डिजाइन मिल सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह खास मटीरियल और कलात्मकता से इस तरह तैयार किया जाएगा कि हर स्मार्टफोन एकदूसरे से अलग होगा।
OnePlus का अनोखा ऑफर! 100 दिनों के लिए OnePlus 11 फ्री, पसंद आया तो खरीदें वरना पैसे वापस
पहली बार किसी स्मार्टफोन में स्पेस-मटीरियल
भरोसेमंद टिप्सटर Digital Chat Station ने दावा किया है कि वनप्लस के नए स्पेशल एडिशन फोन में खास तरह का स्पेस मटीरियल रियर पैनल पर मिलेगा, जैसा इंडस्ट्री में इससे पहले कभी इस्तेमाल नहीं किया गया। ग्लास बैक के बजाय स्पेशल एडिशन फोन को छूने पर ठंडक सी महसूस होगी और यह अनोखा अनुभव यूजर्स को देगा। टिप्सटर ने साफ किया है कि यह पिछले महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) इवेंट में पेश किए गए OnePlus 11 कॉन्सेप्ट से अलग है।
रंग बदलने वाले मार्बल का हो सकता है बैक पैनल
चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक यूजर ने संकेत दिए हए हैं कि वनप्लस अपने नए कॉन्सेप्ट फोन में खास तरह के मार्बल का बना हुआ बैन पैनल दे सकती है। वहीं, कुछ यूजर्स का मानना है कि इस फोन में Vivo V27 के रियर पैनल की तरह रंग बदलने वाली क्षमता मिल सकती है। हालांकि, ब्रैंड ने अभी टीजर के अलावा कुछ नहीं बताया है और अगले कुछ सप्ताह में इससे जुड़ी जानकारी सामने आ सकती है।
OnePlus का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन 17,000 रुपये से कम में, अमेजन पर डिस्काउंट
ऐसे हैं OnePlus 11 के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 11 को कंपनी ने Qualcomm के सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 के साथ पेश किया है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 32MP टेलीफोटो और 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। 16MP सेल्फी कैमरा वाले फोन में Android 13 पर आधारित OxygenOS 13 दिया गया है। भारत में इसकी कीमत 56,999 रुपये से शुरू है।