ऐप पर पढ़ें
वनप्लस (OnePlus) आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को लॉन्च करने वाला है। कंपनी का यह फोन नॉर्ड CE 2 लाइट का अपग्रेडेड वर्जन है। ऑफिशिल ब्लॉग के अनुसार कंपनी इस फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर करने वाली है। इसके अलावा फोन में आपको 8जीबी रैम और 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। फोन के लॉन्च इवेंट की शुरुआत शाम 7 बजे होगी। इस इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पर देख सकेंगे। आज के इवेंट में कंपनी नए स्मार्टफोन के साथ लेटेस्ट बड्स – OnePlus Nord Buds 2 को भी लॉन्च करने वाली है।
वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में आपको 6.72 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 690 निट्स का है। फोन में कंपनी 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑफर करने वाली है। इसमें आपको 8जीबी रैम एक्सपैंशन फीचर भी देखने को मिलेगा। प्रोसेसर की बात करें तो वनप्लस का यह नया 5G फोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाला कैमरा सेटअप ESI यानी इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आएगा। फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 5000mAh की बैटरी देने वाली है। यह बैटरी 67 वॉट की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से फोन की बैटरी 30 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है।
ओप्पो A सीरीज का नया 5G फोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे ताबड़तोड़ फीचर
वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
नॉर्ड CE 3 लाइट 5G के साथ आज नॉर्ड बड्स 2 को लॉन्च करने वाली है। दमदार साउंड के लिए इसमें कंपनी 12.4mm के एक्ट्रा लार्ज ड्राइवर ऑफर करने वाली है। ये बड्स खास BassWave टेक्नोलॉजी के साथ आएंगे। साथ ही शानदार कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इनमें ANC भी देने वाली है।