ऐप पर पढ़ें
वनप्लस के नए और किफायती स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की आज पहली सेल है। इसे आप दोपहर 12 बजे से कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया से खरीद सकेंगे। कंपनी का यह फोन बीते दिनों भारत में लॉन्च हुआ था। यह दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है। फोन के 128जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, इसके 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 21,999 रुपये खर्च करने होंगे। पहली सेल में कंपनी इस फोन को आकर्षक बैंक ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका देने वाली है। अगर आपके पास ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है या आप इसी बैंक की नेटबैंकिंग यूज करते हैं, तो आपको 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
खास बात है कि 11 अप्रैल यानी आज फोन खरीदने वाले यूजर्स को फ्री में Nord Buds CE भी मिलेंगे। यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर है। जियो यूजर्स के लिए वनप्लस का स्पेशल ऑफर है। इसमें इस फोन को खरीदने वाले यूजर अगर 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को सब्सक्राइब करेंगे, तो उन्हें 3500 रुपये का फायदा होगा। कंपनी पहली सेल में फोन खरीदने वाले यूजर्स को दो महीने का यूट्यूब प्रीमियम और 6 महीने के लिए स्पॉटिफाइ प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन देने वाली है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.72 इंच का LCD पैनल दिया जा रहा है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। 8जीबी के LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर लगा है।
86 हजार रुपये वाला Samsung फोन हुआ सस्ता, 53 हजार रुपये तक बचाने का मौका
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 67 वॉट की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है।