OnePlus Nord N30 5G 2023 Edition to launch soon design leaked in renders – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी OnePlus की ओर से इसकी Nord सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी ने OnePlus Nord N30 5G 2023 Edition को अमेरिकी मार्केट में जल्द पेश कर सकती है। हालांकि, इस फोन से जुड़ी आधिकारिक घोषणाएं अब तक नहीं हुई हैं और पहले ही इसके रेंडर्स लीक हुए हैं। लीक्ड रेंडर्स में नए फोन का डिजाइन भारत में लॉन्च Nord CE 3 Lite जैसा दिखा है। 

बीते दिनों सामने आई एक रिपोर्ट में नया 2023 Nord N30 मॉडल गूगल प्ले लिस्टिंग में दिखा था, जहां से इसका लॉन्च कन्फर्म हुआ है। नए मिडरेंज स्मार्टफोन से जुड़े कुछ डीटेल्स पहले ही पता चले हैं। संकेत मिले हैं कि यह Nord CE 3 Lite का रीब्रैंडेड वेरियंट होगा और इसके फीचर्स भी भारत में लॉन्च डिवाइस जैसे ही हो सकते हैं। अब तक केवल दोनों मॉडल्स के फीचर्स एक जैसे होने की बात सामने आई थी, वहीं रेंडर्स से नए फोन का डिजाइन भी सामने आ गया है।

OnePlus 11R 5G पर अब 20,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, ऐसे मिलेगा फायदा

रेंडर्स में ब्राइट लाइम कलर का दिखा फोन

रेंडर इमेज से सामने आया है कि Nord N30 2023 को ब्राइट लाइम कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के रियर पैनल पर भी डुअल कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है, जिसमें तीन कैमरा लेंस मिलेंगे। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम मिल सकती है। फोन के रियर पैनल पर 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा। 

10,000 रुपये से कम में 108MP कैमरा वाला OnePlus फोन, मिल रहा खास ऑफर

ऐसे होंगे Nord N30 2023 के बाकी फीचर्स

नए वनप्लस स्मार्टफोन में 16MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है और यह लेटेस्ट Android 13 OS पर आधारित सॉफ्टवेयर स्किन मिलेगी। कम कीमत के चलते इस फोन में AMOLED के बजाय LCD डिस्प्ले मिल सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी नए डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस या फीचर्स कन्फर्म नहीं किए हैं इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!