oneplus pad india price and release date tipped will be a midrange tablet – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

टेक कंपनी OnePlus ने इस साल अपने Cloud 11 इवेंट में ढेरों प्रोडक्ट्स लॉन्च किए, जिनमें कंपनी का पहला टैबलेट OnePlus Pad भी शामिल था। ब्रैंड ने इवेंट में लॉन्च हुए OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G की कीमत से तो पर्दा उठाया था लेकिन OnePlus Pad की कीमत सामने नहीं आई है। कंपनी ने इतना बताया था कि इसे अप्रैल में भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। अब इस डिवाइस की रिलीज डेट और भारत में कीमत से जुड़े संकेत मिले हैं। 

टैबलेट की तस्वीरों और टीजर्स के जरिए मिले फर्स्ट इंप्रेशन से पता चला है कि इसमें मिड-रेंज टैबलेट वाले सभी फीचर्स मिलेंगे और पतली मेटल बॉडी के अलावा हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया जाएगा। टिप्सटर पीयूष भसारकर ने दावा किया है कि OnePlus Pad की भारत में बिक्री 28 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच शुरू होगी। उन्होंने बताया है कि इस टैबलेट की कीमत ढेरों ऑफर्स के बाद 23,099 रुपये हो सकती है। पहले संकेत मिले थे कि इसे 30,000 रुपये के करीब कीमत पर मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा। 

OnePlus के नए फोन की दीवानगी! पहली सेल में खत्म हुआ स्टॉक, 20 हजार रुपये से कम है कीमत

ऐसे हैं OnePlus Pad के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस के पहले टैबलेट की मोटाई केवल 6.54mm है और इसका वजन 552 ग्राम है। OnePlus Pad की बॉडी में मेटल बैक के अलाना 2.5D कर्व्ड एज ग्लास बड़े फ्रंट डिस्प्ले पर दिया गया है। टैबलेट में 2800×2000 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला बड़ा डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस और मल्टीमीडिया अनुभव के लिए इसमें 5G कनेक्टिविटी वाला MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया गया है। 

नए टैबलेट को कंपनी दो रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्च कर सकती है, जिनमें से पहले में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज, वहीं दूसरे में 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया जाएगा। यह टैबलेट Android 13 पर आधारित OxygenOS 13.1 सॉफ्टवेयर स्किन के साथ आएगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर 13MP प्राइमरी और सामने 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 30fps पर 4K वीडियोज रिकॉर्ड कर सकता है। 

नया OnePlus स्पेशल लावा रेड फोन मचाएगा धूम, अगले हफ्ते लॉन्च को तैयार

शानदार ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए टैबलेट में क्वॉड स्पीकर सेटअप दिया गया है और Dolby Vision के अलावा Dolby Atmos का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें मिलने वाली बड़ी 9150mAh बैटरी को कंपनी ने 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। मिड-रेंज सेगमेंट का हिस्सा बनने के बाद यह टैबलेट शाओमी, लेनोवो और सैमसंग के टैबलेट्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।  

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!