ऐप पर पढ़ें
OnePlus Pad को खरीदने की प्लानिंग कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने पहले पैड की प्री-ऑर्डर डेट का खुलासा कर दिया है। इंडियन यूजर्स वनप्लस पैड को 28 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे। इसकी ओपन सेल 2 मई से शुरू होगी। इसे आप कंपनी के ऑफिशियल स्टोर के अलावा अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और दूसरे ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकेंगे। वनप्लस पैड दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में आता है।
पैड के 8जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये और 12जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा यूजर इसे 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ऑर्डर कर सकते हैं। कंपनी इस पैड को प्री-ऑर्डर करने पर 1499 रुपये का एक फ्री फोलियो केस भी देने वाली है। एक्सचेंज ऑफर में पैड की कीमत को 5 हजार रुपये तक और कम किया जा सकता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
पैड में कंपनी 2800×2000 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 11.61 इंच का LCD पैनल ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और 500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। यह डिस्प्ले HDR10+ और डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करता है। इसमें कंपनी 2.5D यूनिबॉडी दे रही है। इस पैड का थिकनेस 6.54mm है। वनप्लस का पैड 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
शाओमी के महंगे फोन पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, चौंका देगा यह जबर्दस्त ऑफर
प्रोसेसर के तौर पर इसमें डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस टैब में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। वहीं, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पैड में दी गई बैटरी 9510mAh की है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह पैड ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफर द बॉक्स पर बेस्ड Oxygen OS 13.1 पर काम करेगा।
(Photo: TECHTELEGRAPH)