ऐप पर पढ़ें
जून 2023 स्मार्टफोन लवर्स के लिए बेहद खास होने वाला है। इस महीने दुनिया भर की टॉप कंपनियां अपने नए हैंडसेट को लॉन्च करने वाली हैं। नया फोन लॉन्च करने वाली कंपनियों में वनप्लस (OnePlus) और सैमसंग (Samsung) के अलावा ओप्पो और iQOO भी शामिल हैं। जून में ही रियलमी (Realme) अपना 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन लाने वाली है। ऐसे में अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा और इंतजार कर लीजिए। फिलहाल आइए जानते हैं कि अगले महीने कौन से फोन लॉन्च हो रहे हैं और इनमें क्या फीचर मिल सकते हैं।
8 जून को आएगी रियलमी 11 प्रो सीरीज
रियलमी 11 प्रो सीरीज के हैंडसेट 8 जून को लॉन्च होंगे। इस सीरीज में कंपनी रियलमी 11 प्रो और 11 प्रो+ की एंट्री होगी। कंपनी ने इन हैंडसेट को हाल में चीन में लॉन्च किया था। इन हैंडसेट्स में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट, 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट, LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज, 5000mAh बैटरी और 100 वॉट की चार्जिंग दे रही है। रियलमी के ये फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करेंगे।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी 11 प्रो में कंपनी OIS सपोर्ट वाला 100 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, 11 प्रो+ में आपको 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इनमें 16 मेगापिक्सल और 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी F54
यह फोन 15 जून से पहले भारत में लॉन्च हो सकता है। फोन में कंपनी 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में कंपनी 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5.0 पर काम करेगा। यह फोन 27 हजार रुपये के आसपास के प्राइस टैग के साथ आ सकता है।
ओप्पो रेनो 10 सीरीज
इस सीरीज के फोन्स को कंपनी चीन में लॉन्च कर चुकी है। अब यह सीरीज भारत आने को तैयार है। इस अपकमिंग सीरीज में रेनो 10, 10 प्रो और 10 प्रो+ स्मार्टफोन शामिल होंगे। इनमें कंपनी स्नैपड्रैगन 778G, डाइमेंसिटी 8200 और स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट देने वाली है।
आइकू नियो 7 प्रो
आइकू का यह फोन नियो 8 या नियो 7 रेसिंग एडिशन का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। इस डिवाइस का मॉडल नंबर I2217 है। हाल में इसे बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच 6 पर भी देखा गया था। लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट और 8जीबी रैम दी गई है। यह ऐंड्रॉयड 13 ओएस पर काम करेगा। फोन का डिस्प्ले 6.7 इंच का होगा। इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस फोन की कीमत 30 से 35 हजार रुपये के बीच हो सकती है।
5G फोन खरीदने पर 15,500 रुपये तक का फायदा, यहां मिल रही तगड़ी डील
वनप्लस नॉर्ड 3
यह फोन भी जून में लॉन्च होने वाला है। इसे हाल में कंपनी की वेबसाइट और BIS पर भी देखा था। चीन में लॉन्च होने वाला Ace 2V ही रीब्रैंडेड नॉर्ड 3 के नाम से इंडियन मार्केट में एंट्री करेगा। इसमें आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देने वाली है। यह फोन डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट पर काम करेगा। फोन में आपको 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी और 80 वॉट की चार्जिंग भी मिलेगी। इसकी कीमत 35 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।