48 दिब्यांगो के प्रमाण पत्र के लिए आन लाइन किया गया आवेदन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
सामाजिक सुरक्षा दिब्यांग जन सशक्तीकरण निदेशालय बिहार पटना के निर्देश पर प्रखंड
कार्यालय परिसर में शुक्रवार से दो दिवसीय शिविर का आयोजन कर पहले दिन शुक्रवार को
48 दिब्यांगो का आफ लाइन दिव्यांग प्रमाण पत्र को आन लाइन किया गया । शिविर में प्रखंड
कल्याण पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह तथा डॉ कुसुम खातून उपस्थित थीं । कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर यह शिविर आयोजित की गई है । शिविर में
उन सभी दिब्यांग जनो जिनका पूर्व में आफ लाइन दिब्यंगता प्रमाण पत्र बना है । उन सभी लोगों
का आन लाइन पंजकृत किया जा रहा है ताकि उन्हें भविष्य में किसी तरह की परेशानी नहीं हो
सके । शिविर में आफ लाइन निर्गत प्रमाण पत्र तथा लाभुक के भौतिक सत्यापन के आधार पर ही आन लाइन किया गया । यह शिविर शुक्रवार एवं शनिवार को आयोजित की जाएगी । शिविर में बुनियाद केन्द्र
महराजगंज के कर्मी अमित कुमार , स्वास्थ्य प्रबन्धक गुलाब रब्बानी , स्वास्थ्य कर्मी गोलू कुमार
उपस्थित थे । इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए दिव्यांग जनो में डॉ कुसुम खातून, मनोज कुमार , सुशीला कुमारी , मोती लाल राम , राजेश कुमार राय , अक्षय लाल राम , श्री राम
राय आदि उपस्थित थे । आन लाइन कार्य कार्यपालक सहायकों द्वारा किया गया ।
यह भी पढ़े
मंडप में दूल्हे शक्ल देखते ही फरार हो गई दुल्हन, जानें क्या है पूरा मामला
जेल में बेफिक्र है शबनम का आशिक सलीम, बोला- इस देश में इतनी जल्दी नहीं हो जाती फांसी’
*द इंडिया स्पोर्ट्स जिम इक्युप्मेंट्स शोरूम का बाबा मधोक ने किया उद्घाटन, फिट रहने के दिये टिप्स*