*बीएचयू में शुरू हुई ग्रेजुएशन और पोस्‍ट ग्रेजुएशन एडमि‍शन की ऑनलाइन प्रकि‍या*

*बीएचयू में शुरू हुई ग्रेजुएशन और पोस्‍ट ग्रेजुएशन एडमि‍शन की ऑनलाइन प्रकि‍या*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एडमिशन BHU Admission 2021 के लिए तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। उनका कई महीनों से चला आ रहा इंतज़ार खत्म हो गया है। शनिवार को बीएचयू प्रशासन ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन-2021 की प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन शुरू करते हुए लिंक जारी कर दिया। इसके बाद से ही छात्रों में उत्साह देखने को मिल रहा है। बीएचयू प्रशासन के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा देश भर के 200 सेंटरों पर यह परीक्षा इस बार आयोजित की जा रही है, जिसमें करीब 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के बैठने की संभावना है। कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए अभ्यर्थियों को घर से 100 किलोमीटर दूर के ही परीक्षा केंद्र आवंटित किये जाएंगे। BHU के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगी। हालांकि प्रवेश परीक्षा की तिथियां अभी तक घोषित नहीं की गई है। सूत्रों की माने तो सितंबर महीने के अंत तक प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।ग्रेजुएशन कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य अभ्यर्थियों को 600 रुपए और अनुसूचित जाति-जनजाति के अभ्यर्थियों को 300 रुपए फीस देना होगा। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य अभ्यर्थियों को 400 रुपए और अनुसूचित जाति-जनजाति के अभ्यर्थियों को 400 रुपए फीस देना होगा।पोस्ट ग्रेजुएशन में 93 कोर्सेज और ग्रेजुएशन में 23 कोर्सेज के लिए BHU द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। कंप्यूटर आधारित इस प्रवेश परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस के सवाल पूछे जाएंगे। BHU के परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज पांडेय ने बताया कि आवेदन फार्म भरने वाले छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bhuonline.in पर प्रवेश परीक्षा से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकरियां ले सकते हैं।https://bhuet.nta.nic.in लिंक पर जाकर छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!