ओलंपिक दिवस पर रानीलक्ष्मिबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित हुई ऑनलाइन क्विज एवं चित्रांकन प्रतियोगिता
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
हिमेश्वर ह्युमन स्पोर्ट्स एण्ड एजुकेशनल वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा रानीलक्ष्मिबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाडियों के बिच अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर क्विज एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें तीन दर्जन से अधिक महिला खिलाडियों ने भाग लिया और ऑनलाइन हीं अपनी चित्रांकन प्रस्तुत किया ।
रानीलक्ष्मिबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक संजय पाठक ने बताया की इस प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ी काफी उत्साहीत थे ।विदित हो कि विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर बिहार राज्य ओलंपिक संघ ने तीन दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया था जो 23 जून से 25 जून तक चला ।इसी उपलक्ष्य में हिमेश्वर ह्यूमन स्पोर्ट्स एण्ड एजुकेशनल वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा भी चित्रांकन एवं क्विज
प्रतियोगीता का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें महिला खिलाडियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय फूटबालर ममता कुमारी प्रथम,अन्तर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी रागिनी कुमारी द्वितीय,अन्तर्राष्ट्रीय फूटबालर निशा कुमारी तृतीय एवं राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सोनालिका कुमारी को चौथा स्थान मिला ।
इन सभी सफल प्रतिभागियों को क्रमशः 1100,551,301एवं 251 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा ट्रस्ट की अध्यक्ष संगीता देवी द्वारा किया गया ।इस प्रतियोगिता के आयोजन हेतू सिवान जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ शरद चौधरी द्वारा जहाँ ट्रस्ट को धन्यवाद दिया गया वहीं सफल प्रतिभागियों को बधाई भी दी गई ।डॉ चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया लेकिन स्थिति सामान्य होने पर सिवान जिला ओलंपिक संघ खेलों के आयोजन पर विशेष ध्यान देगा ।
यह भी पढ़े
*काशी एक आध्यात्मिक शहर है इसे गुजरात की तरह व्यापारिक शहर मत बनाइये – अजय राय*
अगले माह होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति.
सीवान के नथनपुरा में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, महिला की मौत, पांच लोग घायल
9 रुपये में घर आएगा LPG सिलेंडर! इस Mobile App पर करें बुकिंग, ये रहा प्रोसेस
बिहार में 37,440 माध्यमिक शिक्षकों की होगी बहाली, हर विषय में रिक्त हैं पद; जल्द जारी होगा शेड्यूल