संस्कर भारती सीवान के द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण बाल मेला का ऑन लाइन शुभारम्भ
यह उत्सव 25अगस्त से 31अगस्त 2021 तक चलेगा
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
कला और संस्कृति को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण बाल मेला का शुभारंभ गुरूवार को ऑन लाईन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन संस्कार भारती सीवान ईकाई के अध्यक्ष वृजमोहन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजन के अभिभावक लक्ष्मी कान्त साह, मुख्य अतिथि जादुगर विजय, वरीय सदस्य अश्विनी कुमार श्रीवास्तव,
मंत्री सुनील कुमार,कोषाध्यक्ष सुनील अरोडा,धिरज श्रीवास्तव ने मंगल दीप प्रज्वलित कर के किया। संचालन आयोजन के संयोजक अखिलेश मिश्रा जी करते हुये बताया कि इस वर्ष कृष्ण मेला सोशल मीडिया के द्वारा सम्पन किया जायेगा।
वच्चें अपने घर पर रहते हुये कृष्ण,बलिराम,सुदामा,राधा,मतायें योशोदा के रूप में सज कर एवं संगीत नृत्य के कलाकार अपनी प्रस्तुति का छाया चित्र ,विडियो बना कर समिति के व्हाटसएप पर भेजेंगें।
यह उत्सव 25अगस्त से 31अगस्त 2021तक मनाई जायेगी।समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भेंट किया जायेगा
।इस वर्ष निःशुल्क प्रतिभागी भाग लेगें।
जादुगर विजय ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्म उत्सव बिहार के सभी इकाईयों मेंआयोजित हो रहा है।यह उतस्व संस्कार भारती के प्रमुख उतस्वों में से एक है।आयोजन को सफल बनाने में नागेन्द्र प्रसाद, भगवान दास, निरज कुमार शर्मा,देवाशिश शास्त्री,
मनिष वर्मा‚ कन्हैया प्रसाद, ओमप्रकाश शर्मा, लव कुमार साहु,ओम बजाज,रजनीश मोर्य,के संग सीवान के कलाकार बन्धुओं की अहम भुमिका हो रही है।
यह भी पढ़े
भारतीय कूटनीति का तालिबान को लेकर नजरिया बदलने लगा है,क्यों?
बड़ी अजीबोगरीब है यह दुनिया,दो युवकों की जिद सुनकर पुलिसकर्मी भी है हैरान?
Raghunathpur:मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र पाण्डेय ने किया योगदान
पटना में भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने के लिए चाणक्य विकास मोर्चा ने सरकार से मांगी जमीन