भूखे-प्यासों के भोजन की सतत् व्यवस्था कोई योगी ही कर सकता है-कमांडेंट अभिषेक ।
श्रीनारद मीडिया आनंद मिश्रा, सीवान,बिहार
जिओ फाउंडेशन के तत्वावधान में चलाये जा रहे सहायतार्थ कार्यक्रम “रोटी बैंक पटना” के सौजन्य से शनिवार को रोटी बैंक के सदस्यों ने दरिद्र नारायण , असहाय, रोड पर जीवन यापन कर रहे लोग, जरूरतमंद, निर्वासित सहित सैकड़ों लोगों के बीच भोजन वितरित किया गया। इस दौरान पटना नगर के बापू सभागार, ज्ञान भवन, गांधी मैदान की गोलार्द्ध, बिस्कोमान भवन के सामने, मौर्या होटल के सामने आदि जगहों पर मौजूद जरुरतमंदों के बीच भोजन परोसा गया।
कार्यक्रम के संचालक युवा समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा कि भूख का किसी मजहब से कोई लेना-देना नहीं है और भूखे के लिए रोटी से बड़ी कोई मंजिल नहीं होती है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीवान से आए भानु प्रताप गिरि उर्फ राकेश गिरि ने कहा कि भूखों के लिए रोटी की प्राप्ति किसी देवदर्शन से कम नहीं है। ऐसे लोग,जिन्हें दो वक्त की रोटी नसीब है, भूख के लिए तरस रहे हैं,भूख से तड़प रहे हैं,उन्हें भोजन कराने की व्यवस्था कोई साधक या योगी ही करा सकता है।
वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कमांडेंट अभिषेक वर्मा ने कहा कि रोटी बैंक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि भूखे को भोजन और प्यासे को पानी मुहैया कराने से बढ़कर मानव के लिए कोई बड़ा कार्य नहीं हो सकता है। इस मौके पर रोटी बैंक के सक्रिय सदस्य सुनील कुमार यादव, पंचम कुमार, अभिषेक कुमार, चुन्नू द्विवेदी आदि गणमान्य मौजूद थे।
- यह भी पढ़े……
- सर्पदंश से मांझी सीतलपुर निवासी मनमोहन उर्फ भूअर की हुई मौत.
- विश्व कल्याणार्थ अम्बिका भवानी मंदिर मे वार्षिक पूजनोत्सव संपन्न.
- Raghumathpur: प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव के भाई का असामयिक निधन