केवल मानवता ही अमर है :शाही
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार ):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के मुइयाँ गांव में शनिवार को समाजसेवी मंटू शाही अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गई । जिसमें गत दिनों विदेश में हुए उदय प्रताप सिंह के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया । मंटू शाही ने कहा कि इस दुनिया में केवल मानवता ही अजर अमर है बाकी सब नश्वर है ।उन्होंने बताया कि उदय बाबू महान समाजसेवी ,मिलन सार व सामाजिक चिंतक थे जो अपने जीवन काल में बहुत लोगों के रोजगार का अवसर प्रदान कर आत्मस्वावलंबी बनाया ।प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि मनुष्य का कृति अनन्तकाल तक जीवंत रहता है इसलिए सदैव मानवता की सेवा में उदय बाबू जैसा समर्पण की भावना रखनी चाहिए जो भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बने । समाज सेवी दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि विदेश में नौकरी करते हुए भी गांव जवार से नाता जोड़कर सबका हीत करने की कला उदय बाबू में थी जो हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है ।
दक्ष बीएससी नर्सिंग कॉलेज के निदेशक डॉ जीतेश कुमार सिंह ने कहा कि समाज के प्रति अपने आप को समर्पित करना ही वास्तविक समाज सेवा है जिसका निर्वहन उदय भैया ने किया । उपस्थित समस्त लोगों ने शोकसंतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में दुःख सहने की शक्ति प्रदान हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया ।इस मौके पर सुबोध कुमार सिंह ,पिन्टू कुमार सिंह , हरिकांत सिंह ,प्रशांत कुमार सिंह ,अंकित कुमार मिश्र , पीएन सिंह ,शिव जी यादव ,गुड्डू सिंह ,अभय सिंह ,अंकित कुमार सिंह , आदि ने शोक व्यक्त किया ।
यह भी पढ़े
नकली बेसन खाने का स्वाद और सेहत दोनों बिगाड़ सकता है , ऐसे करें मिलावटी बेसन की पहचान
मिट्टी के बर्तन में खाना बनाने से स्वाद ही नहीं सेहत को मिलते हैं ये लाभ, जानें कैसे करें इस्तेमाल
तीसरा निकाह करना चाहता था 55 साल का मौलवी, बीवी ने गुप्तांग पर हमला कर मौत के घाट उतारा