बीडीओ के आश्वासन के बाद खुला स्कूल का ताला,कल से होगा संचालन

बीडीओ के आश्वासन के बाद खुला स्कूल का ताला,कल से होगा संचालन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के तीन दिनों से बंद मध्य विद्यालय पहाड़पुर विद्यालय को संचालित करने हेतु बीडीओ प्रणव कुमार गिरि थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, बीईओ शिवशंकर झा, जनप्रतिनिधियों और शिक्षक नेताओं के साथ विद्यालय पहुंचकर बैठक की। शिक्षकों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनने के बाद शिक्षकों को सुरक्षा का आश्वसन देकर विद्यालय खुलवा दिया।

बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर पहाड़पुर के कुछ असामाजिक तत्वों ने विद्यालय में घुसकर प्रधानाध्यापक राजाराम मांझी के साथ मारपीट कर दी थी। पुलिस प्रशासन ने पीड़ित प्रधानाध्यापक के आवेदन पर पहाड़पुर के पांच असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। लेकिन अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

घटना से विद्यालय के भयभीत शिक्षकों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पठन-पाठन स्थगित कर दिया था। जबकि इसकी जानकारी बीडीओ प्रणव कुमार गिरि को हुई तो वे पदाधिकारियों, शिक्षक नेताओं और जनप्रतिनिधियों को लेकर विद्यालय पहुंच गये।

इस मौके पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश प्रभात, प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र पंडित, थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार गिरि, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर झा, पंचायत के सरपंच अरविंद कुमार श्रीवास्तव, उपप्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र कुमार आदि ने विद्यालय परिसर में बैठक कर विद्यालय सही तरीके और समय से संचालन के लिए मंथन किया। वहीं कोई असामाजिक तत्व विद्यालय के सफल संचालन में बाधा न पहुंचाए, इसको लेकर घंटों विचार-विमर्श किया गया।

प्रखंड अध्यक्ष का कहना था कि पुलिस प्रशासन द्वारा सरकारी काम में बाधा की धारा नहीं लगायी है,उन्होंने उसे जोड़ने का अनुरोध किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रभात ने कहा कि शिक्षकों एवं ग्रामीणों के बीच आपसी सौहार्द बना रहना आवश्यक है ताकि विद्यालय का संचालन सुचारू रूप से हो सके। इस पर थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने आश्वस्त किया कि अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।आप लोग निर्भीक होकर विद्यालय का संचालन करें।

इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी थाना प्रभारी से जल्द से जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाए, जिससे भय का माहौल खत्म हो और शिक्षक निर्भीक होकर विद्यालय का संचालन करें। इस मौके पर थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर द्वारा रसोइयों को बुला कर पूछताछ भी की गयी। उन्होंने आवेदन मे कही गयी बातों को सत्य बताया। मौके पर प्रधानाध्यापक राजाराम मांझी,विनोद कुमार, अनिल कुमार, उपेंद्र यादव,मो हसन सहित तमाम शिक्षक मौजूद थे।

यह भी पढ़े

  सिधवलिया की खबरें : किशोरी का किया अगवा, प्राथमिकी दर्ज

क्या कोल्‍ड वार-2, पिछड़ रहा है अमेरिका?

मशरक में कचरा प्रबंधन यूनिट का  हुआ उद्घाटन

ऐसा कोई राज्य नहीं होगा जिसकी सरकारें शराब माफियाओं से प्रभावित नहीं होती होंगी?

 न्‍यायालय ने मइया जी कोल्ड स्टोरेज पर बैंक का भौतिक कब्जा को किया रद्द , कोल्ड स्टोरेज के मालिक  मिली बड़ी राहत

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!