कोविड 19 गाइडलाइन का खुलेआम हुआ उल्लंघन
पुलिस के नाक के नीचे लगा मेला
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार )
पानापुर(सारण)प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार स्थित मदार साहब के मजार पर सालाना उर्स के मौके पर सरकार द्वारा घोषित कोविड 19 गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ायी गयी .मजे की बात ये है कि मदार साहब के मजार से स्थानीय थाने की दूरी मात्र दो सौ मीटर ही है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इतनी भारी भीड़ को रोकने की जहमत किसी ने नही उठायी .बताया जाता है कि दोपहर में पुलिस प्रशासन ने आयोजनकर्ताओं को शख्त हिदायत दी थी कि कोरोना के मद्देनजर मेला नही लगाना है .आयोजनकर्ताओं ने भी पुलिस को आश्वासन दिया था कि सालाना उर्स के मौके पर सिर्फ चादरपोशी की जाएगी लेकिन शाम होते ही सारे आश्वासन धरे के धरे रह गए .ऐसे में राज्य में जिस तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए इसे प्रशासनिक विफलता ही कहा जायेगा .
यह भी पढ़े
सीवान के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में मारी बाजी
मैट्रिक परीक्षा में विकास, सीतांशी, हरिओम, रोज़ी, दीपू ने बेहतर अंक लाकर नाम किया रौशन
मुस्लिम बच्चियों ने भी दिखाया अपने इल्म का जलवा
सीवान में मजदूर की बेटी पुष्पांजलि मैट्रिक परीक्षा में जिले की टॉपर बनी
हन्नी ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाकर किया नाम रौशन
ग्रामीण अंचल के छात्रों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा