पैक्स द्वारा धान खरीद में हुए अनियमितताओं का खुलेआम विरोध
श्रीनारद मीडिया: अमितेश कुमार झा (सहरसा) बिहार!
सहरसा जिले के महिला जिला जदयू अध्यक्ष सह वीरगांव पंचायत की मुखिया अर्चना आनंद ने पंचायत के पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान खरीद में हुए अनियमितताओं का खुलेआम विरोध किया है । उन्होंने कहा है कि वर्ष 21–22व22 –23में पैक्सअध्यक्ष शिवनारायण शाह द्वारा अपने परिवार के सदस्य सहित कई बिचौलियों के नाम पर करीब 4000 क्विंटल धान की खरीद का प्रक्रिया पूरा किया है जो सरासर गलत है ।
साथ ही प्रबंधक का भी गलत तरीके से चयन कर मनमानी करने का आरोप लगाया गया। इस फर्जीबारा की जांच हेतु श्रीमती सिंह ने उच्चाधिकारियों को आवेदन दी है तथा उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
वहीं फर्जी तरीके से बिना वार्ड आयुक्त के सत्यापित प्रति के आवेदन ऑनलाइन करने की बात भी कही है। उन्होंने इस धांधली में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के भी मिलीभगत होने का आरोप लगाया है तथा उच्चाधिकारियों से भुगतान पर रोक लगाने की मांग किया है।
वैसे कर माने तो सहकारिता विभाग में इस तरह की धांधली आम बात हो गई है। सरकार की किसानों को मिलने वाली यह योजना पैक्स अध्यक्षों के व्यवसाय का एक साधन बन गया है।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें ः मुकेश बने प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष तसलीमा उपाध्यक्ष
भारतीय प्रवासी समुदाय की क्या स्थिति है?
पंचदेवरी में 200 लोगों को बिजली विभाग ने थमाया लाल नोटिस