ऑपरेशन मुस्कान से लोगों के चेहरे पर खुशी : नवादा पुलिस ने 4 लाख मूल्य के 31 MOBILE खोजकर मोबाइल धारकों को सौंपा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में इस समय ऑपरेशन मुस्कान चलाई जा रही है जिसके तहत चोरी,छिनतई अथवा खोये मोबाइल को बरामद कर उसे मोबाइलधारक को सौंपा जा रहा है.इस कड़ी में नवादा पुलिस ने चोरी और खोए 31 मोबाइल को धारकों को सौंपा.पुलिस के इस पहल की वजह से लोगों का पुलिस प्रशासन के प्रति भरोसा बढ़ा है.
इस अभियान को लेकर एसपी अम्बरिस राहुल ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत अबतक 31 लोगों को मोबाइल लौटाया गया है. ये 31 एंड्राइड मोबाइल करीब 4 लाख मूल्य के हैं.वहीं अन्य मोबाइल को लेकर भी अभियान जारी है.पुलिस लगातार इस दिशा में काम कर रही है.बता दे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस के स्तर से लगातार कार्रवाई चल रही है.
इसमें जिला पुलिस को सफलता मिल भी रही है.इससे एक ओर जहां पुलिस प्रशासन को कार्रवाई से संतोष है, तो दूसरी ओर उनलोगों की खुशी दोगुनी हो गई है, जिनका मोबाइल खो गया था या चोरी कर ली गई थी. मोबाइल मिल जाने से ऐसे लोगों का पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है.
यह भी पढ़े
- मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट होने से पहले ही अपराधी गिरफ्तार
- बांका में कुएं से दो युवकों का शव बरामद, ग्रामीणों में हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस
- पत्रकार पर फायरिंग मामले में दो सुपारी किलर गिरफ्तार
- बिहार प्रशासनिक सेवा के 6 अफसरों का तबादला, तीन को CM सचिवालय में बनाया गया OSD
- किसानों को लाभान्वित करने को लेकर जीविका की बैठक