औरंगाबाद पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान से झलकी 34 चेहरों पर खुशी, मिले गुम हुए मोबाइल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
औरंगाबाद एसपी ने बताया कि बरामद हुए मोबाइल और स्मार्टफोन को सत्यापन के बाद उनके वास्तविक धारकों को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद पुलिस आमजनों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता के तहत ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है।गुम अथवा चोरी हो गए स्मार्ट फोन और मोबाइल को बरामद करने के लिए औरंगाबाद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान से 34 चेहरों पर खुशी छा गई है।
पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने वास्तविक धारकों को उनका गुम या चोरी हुआ मोबाइल लौटाया। मोबाइल मिलते ही उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। उनके चेहरों की मुस्कान देखने लायक रही।एसपी ने बताया कि औरंगाबाद पुलिस की तकनीकी शाखा द्वारा गुम या चोरी हुए स्मार्टफोन और मोबाइल की बरामदगी के लिए लगातार ऑपरेशन मुस्कान का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुम और चोरी हुए मोबाइल की दर्ज घटनाओं को एकत्रित कर तकनीकी जांच कर मोबाइल फोन बरामद किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में मई के महीने में कुल 34 मोबाइल बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत आठ लाख 75 हजार रुपये है। उन्होंने बताया कि इन्हीं बरामद हुए मोबाइल और स्मार्टफोन को सत्यापन के बाद उनके वास्तविक धारकों को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद पुलिस आमजनों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता के तहत ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
यह भी पढ़े
गौभक्त सांसद प्रत्याशी शिवकुमार कोली शेट्टी के लोकप्रियता से डरकर उनपर लगाया गया फर्जी मुकदमा
वोट के लिए जातिय भावना उभारने में जुटी कांग्रेस.. अनिल शर्मा
भगवानपुर हाट की खबरें : भूमि विवाद मामले में दोनों पक्ष के 18 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन