कोरोना काल से बंद इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन आज से हुआ शुरू
सांसद राजीव प्रताप रूढी के सार्थक प्रयास पर रेल मंत्रालय ने आदेश जारी किया
अब मुजफ्फरपुर समस्तीपुर पटना जाना हुआ आसान, यात्रियों में खुशी
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
आज बहुत दिनों से सिवान समस्तीपुर इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग रेलवे द्वारा पुरी की गई कोरोना कल में यह ट्रेन बंद कर दी गई थी जिससे मुजफ्फरपुर समस्तीपुर एवं पटना जाने वाले दैनिक यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था और उन्हें खर्च भी ज्यादा करना पड़ता था माननीय सांसद श्री राजीव प्रताप रूढी के प्रयास से रेल मंत्रालय ने सोमवार से इस ट्रेन को चलाने की अनुमति दी ।
इस प्रथम परिचालन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी गरखा पूर्वी मंडल के अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़ा गोपाल स्टेशन पर ट्रेन चालक को माला पहनकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया एवं हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया ।
इस अवसर पर बिहार प्रदेश अनुसूचित मोर्चा के मंत्री एवं जिला पार्षद प्रतिनिधि अजय माझी ने कहा इस परिचालन के लिए सारण सांसद राजीव प्रताप रूढी एवं रेल मंत्री एवं प्रधानमंत्री रेंद्र भाई मोदी जी को ईस क्षेत्र की जनता की तरफ से बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर जिला भाजपा के मंत्री राजेश कुमार सिंह पूर्व महामंत्री श्रीनिवास सिंह, नाराव के मुखिया कामाख्या सिंह, चेतनारायण राय जी, सोनू सिंह, अमरजीत भारद्वाज, कुणाल सिंह, प्रमोद सिंह, अरविंद सिंह, मोनू सिंह, बबन सिंह, कमलेश सिंह, विमलेश दास, रामजी सिंह, धर्मनाथ सिंह, नलिन केसरी, बृजेश सिंह एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सीतामढ़ी में दो लोगों को मारी गोली; दोनों की हालत गंभीर; इस कारण अपराधियों ने दस राउंड फायरिंग की
संसद में पार्टी, पक्ष और विपक्ष के आधार पर तय होती है सीट
आपातकाल दिवस के 50 वर्ष, लोकतंत्र पर काला धब्बा
देश की जनता का तीसरी बार मौका देना गौरवपूर्ण घटना-पीएम मोदी