सीवान के दाहा नदी पुल पर परिचालन हुआ पूर्णत: बंद

सीवान के दाहा नदी पुल पर परिचालन हुआ पूर्णत: बंद

लोगों के पैदल आने जाने पर भी पाबंदी लगाई गई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान शहर में प्रवाहित हो रही जीवदायिनी दाहा नदी पर बने पुल से जिला प्रशासन द्वारा परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार दाहा नदी पर दस साल पूर्व बने पुल के एक स्पैन के गार्डर में दरार आ गई है। दरार के कारण पुल का ऊपरी हिस्सा एक जगह धंस भी गया है और गार्डर में नीचे तक दरार आ गई है। इसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बुधवार से सिवान-मैरवा-गुठनी पाथ के दाहा नदी पुल पर बने आरसीसी एचएल पुल से सभी प्रकार के परिचालन को पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्देश दिया है। यहां तक कि लोगों के पैदल आने जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है। इस संबंध में उन्होंने सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, यातायात प्रभारी शाहजहां खान को आवश्यक निर्देश देते हुए परिवर्तित मार्ग से परिचालन कराने की बात कही है।

बता दें कि गत 10 अक्टूबर को जिलाधिकारी को पुल के एक स्पैन के गार्डर में दरार आने की सूचना मिली थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पथ निर्माण विभाग को जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद पुल से बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि इस दौरान छोटे वाहनों व पैदल यात्रियों का परिचालन पूर्ववत हो रहा था। गौरतलब हो कि सिवान से गोरखपुर आने जाने के लिए लोग इसी सड़क मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही जिला मुख्यालय में जाने के लिए यह प्रमुख मार्ग है। बता दें कि मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजनांतर्गत निर्मित दाहा नही पुल का उद्घाटन 10 जून 2011 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था।

करीब दो माह में पूरा हो जाएगा मरम्मत कार्य :

डीएम ने बताया कि दाहा नदी पर बने पुल को कुछ समय के लिए मरम्मत कार्य हेतु बंद किया जा रहा है। करीब डेढ़ से दो माह में मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद पुन: पूर्ववत परिचालन प्रारंभ हो जाएगा। डीएम ने बताया कि इसको लेकर बुधवार की दोपहर से प्रचार-प्रसार व माइकिग करायी जाएगी। ताकि लोगों को इस बात की जानकारी हो सके। डीएम ने बताया कि इसकी जांच के लिए मुंबई से भी टीम आने वाली है।

परिवर्तित मार्ग से होगा परिचालन :

एसडीओ ने बताया कि इस दौरान बड़े व छोटे वाहनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से होगा। उन्होंने बताया कि अब बड़े वाहनों व मध्यम वाहनों को लिक रोड के माध्यम से भेजा जाएगा। वाहनों को शहर के बाइपास यानी छोटपुर से तरवारा मोड़ के रास्ते भेजा जाएगा। छपरा की ओर से आने वाले वाहनों को तरवारा मोड़ से स्टेशन रोड होते हुए दारोगा प्रसाद राय कालेज के रास्ते निकाला जाएगा। वहीं पटना-मशरख की तरफ जाने वाले वाहनों को छोटपुर से तरवारा मोड़ के रास्ते निकाला जाएगा। इससे छपरा-गोपालगंज एक्सप्रेस वे तथा स्टेशन रोड में भी वाहनों के गुजरने से दबाव बढ़ जाएगा। वहीं शहर में आने-जाने वाले दो पहिया वाहनों व पैदल यात्रियों को जिला मुख्यालय के विभिन्न मार्गों से आवागमन करना होगा।

यह भी पढ़े

सेक्स करते समय महिलाएं क्या चाहती हैं , जानिए वो 9 राज

पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही हटाये गये बैनर-पोस्टर

एक ही तरह की सेक्स पोजीशन से  हो गये हैं बोर तो जानिए सेक्स को रोमांचक बनाने के 6 नए तरीके

सेक्‍स के दौरान प्राइवेट पार्ट को सील करने से युवक की हुई मौत

रानीपुर चौधरी टोला में विद्यालय शिक्षा समिति का हुआ गठन, शारदा बनायी गयी सचिव

बड़हरिया के सुरहिया में ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर की धुनाई

अज्ञात चोरों ने बड़हरिया हाई स्कूल से चुराया 60 पीस बेंच

Leave a Reply

error: Content is protected !!