नवादा में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन भाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नवादा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस भारी मात्रा में अफीम बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकरीबरमा थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक करोड़ से भी अधिक रुपये के अफीम की खेती नष्ट किया। बताया जा रहा है कि इस धंधे में शामिल तीन भाइयों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पकरीबरमा थाने के छत्तरवार गांव में रामदेव प्रसाद का पुत्र जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार और देवव्रत कुमार ने अफीम की खेती की थी। जिसकी जानकारी गुप्त सूचना के आधार पर मिली। उन्होंने बडे अधिकारियों को सूचित करते हुए टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस ने बड़े पैमाने पर खेत में लगाए गए अफीम के पौधे को बरामद किया। इसकी कीमत लगभग एक करोड़ से भी अधिक है।
चार क्विंटल अफीम बरामद
थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि चार क्विंटल 21 किलो अफीम को बरामद किया गया है, जिसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। संभावना व्यक्त की जा रही थी कि अफीम उत्पादनकर्ताओं की साठ-गांठ बड़े अपराधियों के साथ-साथ कुछ राजनेताओं से भी था। फिलहाल पुलिस तीनों भाइयों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
मार्च के पहले या दूसरे हफ्ते में चुनाव की घोषणा हो सकती है, क्यों?
राज्यसभा में बीजेपी को बंपर बढ़त,कैसे?
कायाकल्प योजना को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित