ऐप पर पढ़ें
ओप्पो (Oppo) आजकल अपने नए स्मार्टफोन A98 5G को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट और इसके फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। बीते दिनों आई लीक्स और सर्टिफिकेशन्स से यह तय है कि फोन जल्द मार्केट में एंट्री करेगा। इसी बीच टिपस्टर सुधांशु ने इस अपकमिंग फोन की ऑफिशियल इमेज को शेयर किया है। लीक इमेज से पता चलता है कि यह फोन दो कलर ऑप्शन में आएगा। लीक इमेज को देख कर कहा जा सकता है कि फोन का रियर पैनल हल्का कर्व्ड होगा।
रियर में कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप के लिए दो सर्कुलर कटआउट भी देने वाली है। इसके अलावा दूसरे कटआउट में एक एलईडी फ्लैश भी लगा है। फोन के कैमरा यूनिट के पास दिए गए टेक्स्ट से यह कन्फर्म है कि यह फोन 40x तक के माइक्रोस्कोप लेंस के साथ आएगा। फोन के फ्रंट में दिए गए पतले बेजल इसके लुक को और शानदार बनाते हैं। फोन का डिस्प्ले फ्लैट है और इसके लेफ्ट एज पर वॉल्यूम रॉकर और राइट साइड में पावर बटन दिया गया है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो माइ स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के अनुसार फोन ड्रीमी ब्लू और कूल ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। फोन में कंपनी अपना लेटेस्ट ग्लो डिजाइन लैंग्वेज यूज करेगी। यह फोन के बैक पैनल को फिंगरप्रिंट और स्क्रैच रजिस्टेंट बनाता है। लीक की अनुसार इस फोन में कंपनी 6.72 इंच का LCD पैनल देने वाली है। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यहां एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 40x जूम वाला 2 मेगापिक्सल का माइक्रोलेंस शामिल होगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है।
50MP के तीन कैमरे वाला 5G फोन ₹37 हजार सस्ते में, तगड़ा एक्सचेंज भी
बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को कम से कम 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करेगी। इसके अलावा इसमें आपको 8जीबी वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दे सकती है। फोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि इससे फोन 5 मिनट में 6 घंटे तक चलने लायक चार्ज हो जाता है।