चाइनीज टेक कंपनी Oppo की ओर से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नया धांसू स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, जिसे कंपनी ने लोकप्रिय F-सीरीज का हिस्सा बनाया है। इस Oppo F23 5G स्मार्टफोन का सबसे बड़ा हाइलाइट इसकी दमदार बैटरी है, जिसे 67W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। ओप्पो अपने इस फोन को मिडरेंज सेगमेंटमें लेकर आई है और कंपनी के बैटरी हेल्थ इंजन के साथ इससे दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी।
कंपनी ने नया Oppo F23 5G लॉन्च करते हुए बताया कि भारत में हर चार में से तीन लोगों को नोमोफोबिया है। यह फोन से दूर होने का डर होता है, जो अक्सर लो बैटरी या डेड बैटरी जैसे हालात में यूजर्स को परेशान करता है। स्टडी के मुताबिक करीब 46 पर्सेंट यूजर्स अपना फोन दिन में कम से कम दो बार चार्ज करते हैं। करीब 92 पर्सेंट यूजर्स पावर-सेविंद मोड का इस्तेमाल कर बैटरी बचाते हैं और 60 पर्सेंट ने कमजोर बैटरी के चलते नया फोन खरीदा।
ना ऐपल, ना सैमसंग.. ओप्पो के इस फोन को मिला ‘बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन’ का खिताब
नए ओप्पो फोन में खास बैटरी टेक्नोलॉजी
Oppo F23 5G स्मार्टफोन में कंपनी की खास 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है और केवल 18 मिनट में ही फोन की बैटरी जीरो से फुल चार्ज हो जाती है। इसके अलावा केवल पांच मिनट फोन चार्ज करने के बाद यूजर्स 6 घंटे तक फोन कॉल्स कर सकते हैं या 2.5 घंटे तक यूट्यूब वीडियोज देख सकते हैं। फुल चार्ज की स्थिति में फोन की बैटरी 39 घंटे तक कॉलिंग और 16 घंटे तक यूट्यूब वीडियोज देखने का विकल्प देती है।
ओप्पो ने अपने बैटरी हेल्थ इंजन के साथ तय किया है कि Oppo F23 5G की बैटरी लंबे वक्त तक साथ दे। दावा है कि इस फोन को 1600 बार चार्ज-डिस्चार्ज किया जा सकता है, यानी कि कई साल तक यह बैटरी से जुड़ी परेशानी का सामना यूजर्स को नहीं करने देगा। कम से कम चार साल तक यूजर्स को दमदार बैटरी परफॉर्मेंस इस फोन के साथ मिलेगी।
ऐसे हैं Oppo फोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस
ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन में 6.72 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ दिया है और इसे 120Hz तक रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए यह Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ आता है और इसमें Android 13 पर आधारित ColorOS 13 सॉफ्टवेयर दिया गया है। ट्रिपल कैमरा सेटअप में 64MP मेन सेंसर के साथ 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। यह 32MP फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है।
108MP कैमरा वाला Oppo फोन अब 12,000 रुपये सस्ते में, फ्लिपकार्ट पर धांसू डील
नए फोन की कीमत और डिस्काउंट ऑफर्स
Oppo F23 5G को दो कलर ऑप्शंस बोल्ड गोल्ड और कूल ब्लैक में खरीदा जा सकेगा और इसकी सेल 18 मई से ओप्पो के आधिकारिक स्टोर और अमेजन पर शुरू होगी। फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है और इसे 24,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकेगा। साथ ही CICI Bank, SBI Cards, Kotak Mahindra Bank और अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 10 पर्सेंट कैशबैक का फायदा मिलेगा, साथ ही नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी दिया गया है।
कंपनी 2500 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस और लॉयलिटी प्रोग्राम का फायदा भी दे रही है। ओप्पो के अलावा अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन्स एक्सचेंज करने की स्थिति में 1,500 रुपये के एक्सचेंज बोनस का फायदा मिलेगा। यही नहीं, 18 मई से 23 मई के बीच Oppo F23 5G खरीदने वालों को Enco Air2i केवल 1799 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने का विकल्प मिल रहा है।