ऐप पर पढ़ें
ओप्पो जल्द ही मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। टेक गोइंग के अनुसार हाल में सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर Oppo PHF110 नाम के एक डिवाइस को देखा गया है। लिस्टिंग में ओप्पो के इस अपकमिंग फोन के सारे स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। कंपनी इस फोन को बाजार में किस नाम से लॉन्च करेगी इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस फोन में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ कई और धांसू फीचर देने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देने वाली है। कंपनी इस फोन को 8जीबी या 12जीबी रैम में आ सकता है। इसे कंपनी 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। लिस्टिंग में फोन के प्रोसेसर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, माना जा रह है कि यह 2.2GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर ऑफर कर सकती है।
मोटो ला रहा एक और पावरफुल फोन, 125W चार्जिंग के साथ मिलेगा धांसू कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देने वाली है। इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल के सेकंडरी लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओप्पो का यह मिस्ट्री फोन 5000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करेगा।