ऐप पर पढ़ें
Oppo अपने तेजी से चार्ज होने वाले फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल, ओप्पो अपने नए Oppo Reno 10 Series स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। नई सीरीज में एक वैनिला Oppo Reno 10 मॉडल, Oppo Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro+ शामिल होने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले, Oppo Reno 10 Pro+ के लीक हुए डिजाइन रेंडर से फोन से खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। इसके अलावा, फोन को एक सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया है, जो इसके जल्द लॉन्च होने का हिंट देता है। वहीं एक लीक में खुलासा हुआ है कि फोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…
सामने आए फोन के डिजाइन रेंडर
फिक्स्ड फोकस डिजिटल ने वीबो पोस्ट के माध्यम से अपकमिंग ओप्पो रेनो 10 प्रो+ के डिजाइन रेंडर शेयर किए हैं। शेयर की गई तस्वीरें हैंडसेट को ब्लैक कलर वेरिएंट में दिखाती है। बैक पैनल पर एक एलिप्टिकल कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश है। सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले के टॉप पर एक सेंटर पंच होल कटआउट है।
सिर्फ ₹38990 में मिल रहा iPhone 13, इस तारीख तक सस्ते मिलेंगे Apple के सारे प्रॉडक्ट्स
मिलेगी तेजी से चार्ज होने वाली बैटरी
इस अलावा, 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, Oppo Reno 10 Pro+ को मॉडल नंबर PHU110 के साथ 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि 5G सपोर्ट वाला फोन 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
Oppo Reno 10 Pro+ के स्पेक्स (संभावित)
रिपोर्ट में कहा गया है कि, रेनो 10 प्रो प्लस 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले पैनल को स्पोर्ट कर सकता है। फोन के मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 प्रोसेसर से लैस होने की भी संभावना है, इसके अलावा फोन 12GB रैम और 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है।
सबसे सस्ता 5G iPhone आधी कीमत में: यहां MRP से ₹26500 कम में मिल रहा फोन
फोटोग्राफी के लिए, ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस में में 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 64-मेगापिक्सेल का एक अन्य सेंसर शामिल होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सेल सेंसर से लैस होने की उम्मीद है।
लिस्टिंग चार्जिंग क्षमता का हिंट देती है, लेकिन बैटरी कैपेसिटी के बारे में कुछ नहीं बताती है। हालांकि, रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि अपकमिंग ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस को 4800mAh की डुअल-सेल बैटरी यूनिट से लैस किया जा सकता है। इसके यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आने की भी उम्मीद है।