ओप्पो ने आखिरकार अपने नए OPPO Reno 10 series स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में तीन स्मार्टफोन OPPO Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ शामिल हैं। प्रो और प्रो+ स्मार्टफोन में कुछ पहलुओं को छोड़कर लगभग एक समान स्पेसिफिकेशन हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी वाले महीनों में भारत समेत वैश्विक बाजारों में इनमें से कुछ स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। आइए नए लॉन्च किए गए ओप्पो रेनो 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।
सबसे पहले देखें अलग-अलग मॉडल की कीमत
ओप्पो Reno 10 के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत RMB 2,499 (लगभग 29,340 रुपये) है। इसके 12GB+256B वेरिएंट की कीमत RMB 2,799 (लगभग 32,862 रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत RMB 2,999 (लगभग 35,210 रुपये) है। वेनिला 10 और 10 प्रो स्मार्टफोन तीन कलर्स- गोल्ड, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध है।
Reno 10 Pro की कीमत 16GB+256GB वेरिएंट के लिए RMB 3,499 (लगभग 41,100 रुपये) और 16GB+512GB वेरिएंट के लिए RMB 3,899 युआन (लगभग 45,780 रुपये) है।
Reno 10 Pro+ की कीमत 16GB+256GB वेरिएंट के लिए RMB 3,899 (लगभग 45,780 रुपये) और और 16GB+512GB वेरिएंट के लिए RMB 4,299 (लगभग 50,475 रुपये) है। टॉप-एंड रेनो 10 प्रो+ गोल्ड, पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ओप्पो ने चीन में स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि इन्हें जून में भारत में लॉन्च किया जाएगा।
इस ऑफर पर टूट पड़े ग्राहक: ₹999 में 32 इंच TV, 300 Mbps ब्रॉडबैंड और 6 OTT
Reno 10 Pro और 10 Pro+ की खासियत
रेनो 10 प्रो और 10 प्रो+ में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ 6.74-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1400 निट्स, पीक ब्राइटनेस और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। प्रो वेरिएंट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर से लैस है जबकि रेनो 10 प्रो+ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। दोनों स्मार्टफोन को 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा है। स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड कलर ओएस 13 पर चलते हैं। प्रोसेसर में अंतर के अलावा, रेनो 10 प्रो सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में कैमरा सेटअप में भी थोड़ा अंतर है।
फोटोग्राफी के लिए, प्रो वेरिएंट में प्राइमरी 50 मेगापिक्सेल सोनी IMX 890 सेंसर के साथ f/1.8 अपर्चर और ओआईएस के साथ ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है। सेंसर को f/2.0 अपर्चर और 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 32 मेगापिक्सेल सोनी IMX709 टेलीफोटो लेंस और f/2.2 अपर्चर के साथ तीसरा 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 112° के व्यू फील्ड के साथ जोड़ा गया है। प्रो+ में 32 मेगापिक्सेल सेंसर के बजाय f/2.5 अपर्चर और ओआईएस के साथ बड़ा 64 मेगापिक्सेल टेलीफोटो पेरिस्कोप लेंस मिलता है।
दोनों स्मार्टफोन में f/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो सेंटर पंच-होल कटआउट में फिट है। प्रो मॉडल में 4600 एमएएच बैटरी है जबकि 10 प्रो+ में 4700 एमएएच बैटरी है। ओप्पो के दोनों स्मार्टफोन्स में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
अमेजन लाया 11 इंच का Tablet, फुल चार्ज में पूरे 14 घंटे तक चलेगा, बस इतनी है कीमत
OPPO Reno 10 के स्पेसिफिकेशन
वेनिला रेनो 10 में भी 6.74-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले है। लेकिन इसमें कम फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए, रेनो 10 में रेनो 10 प्रो की तुलना में एक समान रियर कैमरा सेटअप है लेकिन प्राइमरी 64 मेगापिक्सेल ओमनीविजन सेंसर f/1.7 अपर्चर के साथ है। स्मार्टफोन में वही 32MP का सेल्फी कैमरा है जो अन्य रेनो 10 सीरीज स्मार्टफोन में है। फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600 एमएएच की बैटरी पैक करता है। रेनो 10 सीरीज के सभी स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक से लैस हैं।