ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग लगने से पैदा होंगे रोजी-रोटी के अवसर-डॉ अशरफ अली
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
ग्रामीण क्षेत्र में लघु उद्योग लगने से गांवों की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। गांव आत्मनिर्भर और आर्थिक दृष्टिकोण से सशक्त बनेंगे। ये बातें मशहूर चिकित्सक डॉ अशरफ अली ने सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के सदरपुर में स्थापित मां शारदा इंटरप्राइजेज के उद्घाटन समारोह में कहीं। डॉ अली ने कहा कि लेखन सामग्री से संबंधित लघु उद्योग लगाकर प्रवीण कुमार सिंह युवाओं के आइकॉन बन गये हैं। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। साथ ही,अन्य युवा इससे प्रेरित होकर छोटे उद्योग लगा सकेंगे। बड़हरिया प्रखंड के सदरपुर गांव में मां शारदा इंटरप्राइजेज का
उद्घाटन डॉ अशरफ अली, अवधकिशोर सिंह, रामेश्वर यादव आदि ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।इस मौके पर महंत श्रीभगवान दास महाराज ने इसके सफल संचालन का आशीर्वाद दिया। इस अवसर मौजूद सभी गणमान्य लोगों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर महंत श्रीभगवान दास, डॉ अशरफ अली, रामेश्वर यादव,सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह,अवधेश सिंह,पुनीत सिंह,अखिलेश्वर प्रसाद,आचार्य अनिल मिश्र, शैलेश जी,निर्झर कुमार,पूर्व जिला पार्षद अजय पासवान, पृथ्वीनाथ सिंह, शाहिद नूर,सुर्दशन सिंह,आशुतोष श्रीवास्तव, मुन्ना कुमार,जावेद खान,मो कासिम सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
भारतीय वैज्ञानिक ने COVID-19 में विटामिन-डी के लाभ के पीछे के क्रियाविधि का पता लगाया
थाईलैंड में संदेहात्मक स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की मौत से झखड़ा गांव में सन्नाटा