राज्यसभा के सभापति के खिलाफ विपक्ष ला सकता है अविश्वास प्रस्ताव!

राज्यसभा के सभापति के खिलाफ विपक्ष ला सकता है अविश्वास प्रस्ताव!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जगदीप धनखड़ के खिलाफ ‘अविश्वास प्रस्ताव’ लाने की तैयारी में कांग्रेस

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

 संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों में जमकर हंगामा हो रहा है. इस बीच खबर है कि विपक्षी इंडिया ब्लॉक राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुटा है. हालांकि इसको लेकर अभी कोई आम सहमति नहीं बन पाई है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूरा इंडिया गठबंधन महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी में है.

50 से ज्यादा सांसदों के हस्ताक्षर का दावा

विपक्षी गठबंधन इंडिया की ओर से दावा किया जा रहा है कि प्रस्ताव पर अब तक 50 से ज्यादा सांसदों ने अपनी मुहर लगा दी है. इंडिया गठबंधन का दावा है कि ‘ब्लॉक’ के सभी घटक दल अविश्वास प्रस्ताव लाने पर राजी हैं. इसे बस राज्यसभा में प्रस्तुत करना बाकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर हंगामे के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ के रुख के बाद कांग्रेस ने महाभियोग लाने की बात सबसे पहले की है. दावा किया जा रहा है कि सभी विपक्षी दलों ने इसपर रजामंदी दे दी है.

सभापति पर पक्षपात का आरोप

विपक्षी दलों ने राज्यसभा के सभापति धनखड़ पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. बता दें, शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन से दोनों सदनों में जमकर हंगामा हो रहा है. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित कर दी जा रही है. इस बीच विपक्षी दलों का आरोप है की सभापति जगदीप धनखड़ पक्षपात कर रहे हैं.

सोमवार को राज्यसभा में हुआ जमकर हंगामा

सोमवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हो रहे भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी. हंगामा नहीं थमता देख उच्च सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.

‘इंडिया’ ब्लॉक के नेताओं ने जगदीप धनखड़ के खिलाफ नो-कॉन्फिडेंस मोशन लाने का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार, अब तक 50 से ज्यादा विपक्षी सांसदों ने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. ‘इंडिया’ ब्लॉक की सभी पार्टियों ने इस अविश्वास प्रस्ताव पर सहमति जताई है और जल्द ही इसे राज्यसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है.

विपक्ष ने जगदीप धनखड़ पर लगाया पक्षपात का आरोप

दरअसल, विपक्षी सांसदों की ओर से बार-बार जगदीप धनखड़ पर पक्षपात करने का आरोप लगाया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि विपक्षी पार्टियां संविधान के अनुच्छेद 67(बी) के तहत अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगी. जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (आप) और समाजवादी पार्टी, टीएमसी समेत इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियों ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं.

सोमवार को तीन बार राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करने के बाद, जब सदन की बैठक फिर से शुरू हुई, तो विपक्षी सांसद प्रधानमंत्री मोदी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कुछ सदस्य अपनी सीटों से आगे बढ़कर नारेबाजी कर रहे थे, जिससे सदन में माहौल बिगड़ गया.

इस हंगामे के बीच, राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, कि उनके कक्ष में नेता सदन जेपी नड्डा और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक हुई थी. जिसमें कई अन्य वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद थे. सभापति ने सदस्यों से सदन को सुचारू रूप से चलने देने का आग्रह किया, लेकिन इसके बावजूद हंगामा जारी रहा. आखिरकार सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!