एकमा में आर्केस्ट्रा संचालक युवक की गोली मारकर हत्या
बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा/रसूलपुर (सारण)।
सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक आर्केस्ट्रा संचालक की गोली मारकर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गंभीर रुप से घायल कर दिया। बताया गया है कि एकमा बीआरसी के पास स्थित बगीचे में दोपहर एक बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात अपराधियों ने एक आर्केस्ट्रा संचालक युवक को घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने घायल युवक को उपचार हेतु एकमा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां घायल युवक का प्राथमिक उपचार डॉ. साजन कुमार व डॉ. अमित कुमार तिवारी के द्वारा किया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक की शिनाख्त रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी अमित कुमार सिंह (19) के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह एकमा थाना क्षेत्र में बीआरसी व हाईस्कूल के मध्य स्थित मोहल्ले में एक आर्केस्ट्रा संचालक तिलेश्वर मांझी के पुत्र अंशु कुमार मांझी के घर आया था। बताते हैं कि बुधवार की दोपहर अमित कुमार सिंह व अंशु कुमार मांझी आपस में नजदीक स्थित एकमा गांव के बगीचे में बातचीत कर रहे थे। इस बीच एक बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात अपराधियों ने अमित कुमार सिंह के ऊपर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। इसके बाद गोली अमित के सीने में जा लगी। फायरिंग की
अवाज सुनकर आसपास के युवाओं व लोगों ने वारदात स्थल पर पहुंचे। जहां गंभीर रुप से घायल अवस्था में छटपटा रहे अमित को बाइक पर ही बीच में बैठा करके आनन-फानन में सीएचसी में उपचार हेतु पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। वहीं सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच जानकारी पाकर एकमा थाने की पुलिस ने वारदात स्थल का मुआयना करने के बाद फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर छापेमारी हेते लगातार छापेमारी करने में देर शाम तक जुटी रही है। पुलिस का दावा है कि अपराधी एकमा के आसपास के इलाके के ही निवासी हैं। उधर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।
बताया गया है कि एकमा में बुधवार को हुई फायरिंग में हत्या के शिकार युवक अमित कुमार सिंह रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव निवासी था। वह कोपा थाना क्षेत्र के कोपा बाजार में एक आर्केस्ट्रा पार्टी का संचालन करता था। वह एकमा निवासी आर्केस्ट्रा संचालक तिलेश्वर मांझी के घर आया था।पुलिस के लिए रह जांच का विषय है कि अमित कुमार सिंह आखिर किस उद्देश्य से एकमा आया था। वहीं अंशु भी बता सकता है कि उससे किस मसले पर अमित से बातचीत चल रही थी। जबकि गिरफ्तारी के बाद ही यह राजफाश हो सकेगा।
अमित सिंह हत्या कांड में देर शाम तक पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन पुलिस को नहीं दिया गया है। इसलिए पुलिस द्वारा मामले में एफआईआर अभी नहीं हुई है। पीएम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्रवाही की जाएगी। फिलहाल तीन दिन में दूसरी फायरिंग की वारदात की घटना ने पुलिस के लिए परेशानी बढ़ा दी है।
यह भी पढे
दस साल बाद भी खत्म नहीं हुई दहेज की चाहत, विवाहिता की मौत.
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार.
मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपित प्रवीण झा सहित 6 गिरफ्तार.
मोतिहारी में दिनदहाड़े बड़ी घटना को दिया अंजाम…भूमि विवाद में दवा दुकानदार को मारी गोली, मौत…
देशभर में लागू होगा दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश, कार में भी मास्क पहनना हुआ जरूरी