पंचायती राज विभाग के निदेशक का आदेश रघुनाथपुर में बेअसर
सभी पंचायतों में 15 अगस्त से आरटीपीएस केंद्र संचालित करने का मिला था निर्देश
निर्देश के बावजूद भी एक भी पंचायत में नहीं शुरू हुआ आरटीपीएस केंद्र का संचालन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
बिहार सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत कार्यालय को संचालित करने व आरटीपीएस केंद्र खोलने के लिए कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति की। लेकिन ग्राम पंचायत कार्यपालक सहायकों से आरटीपीएस केंद्र का संचालन ना करा कर भिन्न-भिन्न पदाधिकारियों द्वारा अन्य कार्यों में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।
जिससे बिहार सरकार के आम लोगों तक आसानी से सुविधाएं उपलब्ध कराने का सपना आज तक पूरा नहीं हो पाया है। जिससे जनता का जो काम आसानी से पंचायत कार्यालयों पर हो सकता था उसके लिए आज भी जनता को प्रखंड के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर संचालित करने के लिए 10 मई 2019 से 6 सितंबर 2021 तक लगभग सवा 2 साल जारी किए गए पत्रों का किसी भी पदाधिकारी, कर्मी व कार्यपालक सहायको के ऊपर कोई असर नहीं है।
जिसका नतीजा रघुनाथपुर प्रखंड के किसी भी पंचायत कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर का संचालन ना होना है। 14 जून 2021 को विभाग ने एक पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया था कि 15 अगस्त 2021 से पंचायत कार्यालयों में आरटीपीएस केंद्र का संचालन करना है उस पत्र के निर्गत होने के बावजूद भी किसी के कानों तक जून नहीं रेंगी।
जिसके बाद निदेशक के द्वारा 6 सितंबर 2021 को फिर से एक पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है कि हर हाल में आरटीपीएस केंद्रों का संचालन शुरु किया जाय व किसी भी परिस्थिति में कार्यपालक सहायकों को संबंधित ग्राम पंचायत से अन्यत्र प्रतिनियुक्त नहीं किया जाय।
यह भी पढ़े
भारत और रूस ने मध्य एशियाई क्षेत्र के लिए सुरक्षा स्थितियों पर बातचीत की.
अफगानिस्तान को लेकर एक समान हैं रूस और भारत की चिंताएं,क्यों?
नर्सिंग स्टूडेंट ने छात्रा को घर ले जाकर किया रेप, वीडियो बनाया