किडनी दिवस पर आदेश अस्पताल में लोगों को किडनी के प्रति किया जागरूक 

किडनी दिवस पर आदेश अस्पताल में लोगों को किडनी के प्रति किया जागरूक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।कुरुक्षेत्र

: किडनी दिवस के उपलक्ष्य में वीरवार को मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल में आने वाले रोगियों व जनता को किडनी के प्रति जागरूक किया। किडनी रोग विशेष डा. हिमांशु जैन ने कहा कि मार्च माह के हर दूसरे गुरूवार के दिन किडनी दिवस मनाया जाता है और इस दिन अस्पतालों में और संस्थाओं की ओर से कैंप लगाकर लोगों को किडनी को स्वस्थ रखने के सुझाव व महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है।

डा. हिमांशु जैन ने कहा कि गल्त खान-पान के कारण किडनी रोग का प्रभाव बढ़ता जा रहा है जोकि चिंतनीय विषय है। उन्होंने कहा कि किडनी डेमेज होने के बाद किडनी रोगी का जीवन डायलसिस पर निर्भर हो जाता है और फिर बात ट्रांसप्लांट तक आ पहुंचती है। इसलिए इस जटिल प्रक्रिया से गुजरने से बेहतर है कि किडनी का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि बी.पी. व शुगर रोगियों को समय-समय पर शरीर की जांच करवाते रहना चाहिए और हाई बीपी व मधुमेह रोगियों को नियमित दवाई से परहेज नहीं करना चाहिए और दिन में पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए ताकि आपकी किडनी स्वस्थ रहे।

डा. हिमांशु जैन ने कहा कि आज के आपाधापी भरी जिंदगी में हर दूसरा व्यक्ति बीपी और शुगर का मरीज है लेकिन अगर बीपी व शुगर की बीमारी पर ध्यान न दिया जाए तो यह भी किडनी रोग का कारण बनता है। उन्होंने लोगों को सुझाव दिया कि व्यायाम व वाकिंग को नियमित जीवन में शामिल करें और सादे भोजन से स्वयं को स्वस्थ रखें। डा. हिमांशु जैन ने का कि आदेश अस्पताल में किडनी रोग से जुड़ी सभी बीमारियों का उपचार किया जा रहा है और ऐसे रोगियों के उपचार के लिए अस्पताल में विशेष तौर किडनी विभाग कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा किडनी रोगियों के लिए डायलसिस की बेहरतीन व्यवस्था आदेश अस्प्ताल हैं और यहां पर नियमोंं के अनुसार डायलसिस की जा रही है।

 

डा. हिमांशु जैन ने कहा कि जो किडनी रोगी डायलसिस पर है उन्हें अपनी शरीर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना है और पानी व भोजन डाईट अनुसार ही लेना चाहिए ताकि किडनी रोगियों को दैनिक जीवन में किसी तरह की परेशानी न आए।
बातचीत करते किडनी रोग विशेषज्ञ डा हिमांशु जैन।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें : बीडीओ ने आवास सहायकों के साथ बैठक कर आवास पूर्ण करने का दिया निदेश

 बाराबंकी की खबरें :  इण्डिया गठबन्धन की कार्यकर्ता दर्जनों गांवों का दौरा किया

52 वी सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल में भाग लेने बिहार टीम दादर नागर हवेली रवाना

भेल्दी में करंट से राज मिस्त्री की हुई मौत,मची चीख-पुकार

शिक्षक पुत्री ने सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए किया क्वालीफाई  

मशरक  की खबरें :  महावीर चौक पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

Leave a Reply

error: Content is protected !!