सीवान नगर परिषद में वित्तीय अनियमितता करने पर अध्यक्ष सिंधु सिंह सहित कई पदाधिकरियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
Siwan: नगर परिषद के अंतर्गत हुई वित्तीय अनियमितता को लेकर दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी
नगर विकास एवं आवास विभाग के उप निदेशक ने जिलाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान के नगर परिषद के अंतर्गत वित्तीय अनियमितता के दोषी जनप्रतिनिधि, तत्कालीन पदाधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के परियोजना पदाधिकारी सह उपनिदेशक ने जिलाधिकारी सीवान को आदेश दिया है ।
उन्होंने कहा है कि पूर्व राज्य मंत्री विक्रम कुंवर के द्वारा समर्पित परिवाद पत्र की जांचोपरांत यह पाया गया कि अस्पताल मोड़ से तरवारा मोर तक सड़क के दक्षिण 5 फीट चौड़ीकरण का कार्य जिसकी राशि उनचास लाख इक्यानवे हजार पांच सौ रुपए तथा कूड़ा निस्तारण के लिए जमीन की खरीदी के लिए एक करोड़ की वित्तीय अनियमितता
के लिए नगर परिषद सीवान के मुख्य पार्षद सिंधु सिंह, राज किशोर लाल तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी, किशन लाल निलंबित प्रधान सहायक सह लेखापाल, ओम प्रकाश सुमन कनिय अभियंता, अजीत सिंह कनिया अभियंता, श्री तुलसीराम कार्यपालक अभियंता नगर परिषद सीवान व आनंद मोहन सिंह सहायक अभियंता नगर विकास प्रमंडल के साथ अन्य दोषी पदाधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया जाय।
लूट का अड्डा बना है नगर परिषद : सीवान नगर परिषद में जो भी अध्यक्ष बन रहा हैं वह विकास करने में कम लूट खसोट करने में जयादा रहता है। यह हम नहीं कह रहे हैं विगत कई अध्यक्षों द्वारा की गयी खरीदारी पर उठे सवाल से उजागर हुआ है। सीवान नगर परिषद में डस्टबीन घोटाला, स्ट़ीट लाईट घोटाला, जमीन खरीदारी घोटाला। यानी हर विकास कार्य में घोटाला हो रहा है।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट बीडीओ ने तीन चुनाव कर्मियों पर दर्ज कराई प्राथमिकी
क्या ममता केवल क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करना चाहती है?
प्रत्याशियों की होगी आज की रात अंतिम, आज की रात भारी
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर बुधवार को पूर्णत: बंद, स्वर्ण शिखर की हो रही सफाई.
मशरक की खबरें : थाना परिसर में 22 लीटर शराब का हुआ विनष्टीकरण
एड्स रोगी भी है सामान्य जीवन जीने के हकदार: सीएस
अंतरविभागीय समन्वय स्थापित कर कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाएं: डीएम