गत की विदाई आगत की शुभकामना संदेश के रूप में एक कवि सम्मेलन शह मुशायरे का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के शुक्ला टोली स्थित मशहूर साहित्यिक संस्था अंजुमन उर्दू हिन्दी साहित्य के सभागार में गत की विदाई आगत की शुभकामना संदेश के रूप में एक कवि सम्मेलन शह मुशायरे का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उर्दू के कलंदर उस्ताद शायर सफीर मखदूमी ने किया तथा संचालन मशहूर होमियो चिकित्सक शायर डॉक्टर अली असगर सिवानी ने किया, सभा के मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रविंद कुमार शुक्ला थे, संस्था सचिव डॉक्टर शयद आरिफ हसनैन ने सभा के प्रारंभ में अतिथि स्वागत करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया, स्वागत नज़म पढ़ा फिर कवि सम्मेलन शह मुशायरे का आगाज़ हुआ। सचिव डॉक्टर स्याद् आरिफ हसनैन की ग़ज़ल खूब पसंद किया गया।
आरिफ नया साल आ रहा है
इंसाफ का कदम डगमगा रहा है
माहीन रफीक ने पढ़ा,
नफरतों को हमे मिटाना है
प्यार का दीप फिर जलाना है
हिन्दू मुस्लिम सब एक हो जाएं
ऐसा हिंदुस्तान बनाना है
खुर्शीद उर्फ बाबर अली तिंभेदवी की कलाम खूब पसंद की गई
मेरी जानिब जो सदा बढ़ते रहें प्यार के हांथ
क्या खबर थी वही हो जाएं गें तलवार के हांथ
सफीर मखदुमी के गजल तो धूम मचा रही थी
रहो मिलजुल के तुम अहले वतन से
उन्हें जीतो मुहब्बत के चलन से
डॉक्टर प्रविंद कुमार शुक्ला की रचना को श्रोताओं ने खूब सराहा
है तेरी अदा में अदा मेरी निज अदा न दरकिनार कर
है नया साल का इस्तकबाल ऐ उम्मीद वफा तू इंतेजार कर
डॉक्टर अली असगर सिवानी की ग़ज़ल ने तो धूम मचा दिया
पूछो ना क्या हुआ है तुझे देखने के बाद
दिल हांथ से गया है तुझे देखने के बाद
मैं तो समझ रहा था मिलेगा सुकुने दिल
दर्द और बढ़ गया है तुझे देखने के बाद
यूनुस ततरवी की ग़ज़ल भी रंग लाई
सफीर मखदुमि ने अपनी अध्यक्षता का हक अदा करते हुए आखिर में पढ़ा
नाहिद तमद्दून की हया याद तो है
नाहिद तमद्दुन की अदा याद नहीं
सभा को संबोधित करते हुए संस्था सचिव डॉक्टर आरिफ हसनयन ने आए हुए श्रोताओं का धन्यवाद अर्पित किया पूर्व वर्ष की विदाई पर तथा आने वाले वर्ष 2024 के स्वागत में आयोजित कवि सम्मेलन सह मुशायरे में कवि शायर साहित्यकार पत्रकार आदि ने खूब जश्न मनाया एक दूजे से गले मिल कर मिठाई खाते खिलाते नजर आए
यह भी पढ़े
यूपी की अब तक के खास समाचार पार्ट
कड़ाके की ठंड से लोगों का जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
हवनयज्ञ के साथ वर्ष 2023 की विदाई
अपने खान पान एवं जीवन शैली में सुधार लाकर डाइबिटीज से बचा जा सकता है
बिहार प्रदेश भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की प्रथम बैठक संपन्न…
नेशन प्राइड अवार्ड 2023 से 21 लोग सम्मानित
समाजसेवी राकेश कुमार सिंह ने रघुनाथपुर वासियों को दी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं