प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की चर्चा-परिचर्चा का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलोर,पानापुर मे प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की चर्चा-परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा के दौरान सचिव चंदन कुमार ने बताया कि परीक्षा मुख्य रूप से आवेदन को पांच भागों में बांटा गया हैं।ग्रुप ए में इंटरमीडिएट (विज्ञान) एवं कम्पिटीशन के छात्र,ग्रुप बी में नौंवी और दसवीं वर्ग,ग्रुप सी में सात तथा आठ वर्ग,ग्रुप डी में पांचवी तथा छठी, ग्रुप ई में चार और तीन वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
परीक्षा केंद्र पर चर्चा कर सारण जिला में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया एवं अन्य जिला सीवान,गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना में आयोजन किया जाएगा। छपरा जिला में परीक्षा केंद्र मकेर,परसा,दरियापुर,छपरा,मढौरा,इसुआपुर,गरखा,भेल्दी,अमनौर,तरैया,भगवानपुर,ईशवापुर ,नगरा,जलालपुर,पानापुर,दिघवारा शामिल है।
बैठक में कमिटी के अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने कहा कि परीक्षा में 20 फीसदी प्रतिभागियों को सफल किया जाएगा।प्रत्येक ग्रुप से 10 प्रतिभागियों को विशेष प्राथमिकता दिया जाएगा।आवेदन जामा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर रखी गई है।10 नवम्बर को लिखित परीक्षा कराने,20 दिसंबर को परीक्षा परिणाम की घोषणा करने,29 दिसम्बर को पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह राजेन्द्र विद्या मंदिर सह इंटर कालेज मकेर सारण में कराने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया।
बैठक में सचिव चंदन कुमार, आयोजक मंडल के सदस्य पप्पू कुमार सिंह प्रधानाध्यापक संतोष कुमार वर्मा, शिक्षाविद नन्दू सिंह, विजय कश्यप,परमा बैठा,निलू मिश्रा, प्रिया सिंह,मो. मुराद आलम,विजय राय , जयबुन निशा, नवीन रविदास,अमित पांडेय, रेणु पटेल,रीणा कुमारी, अजय रजक, खुशबू कुमारी, आकांक्षा,किरण कुमारी, सूर्यांश , सुधीश वर्मा, ओम प्रकाश मांक्षी, विकास कुमार
आयोजक मंडल के सदस्यों ने बताया कि जो बच्चे अनाथ एवं गरीब हैं उन्हें निःशुल्क फार्म फरा जायेगा।
यह भी पढ़े
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 127 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
सिसवन की खबरें : भगवान की भक्ति करने वाले मनुष्य को कभी कष्ट नहीं होता
नालंदा में अनोखी साजिश का हुआ खुलासा, पिता ने बेटे को कराया गिरफ्तार
8 साल से फरार तिहरे हत्याकांड का नामजद नक्सली गिरफ्तार
दरियापुर थानान्तर्गत 01 देशी पिस्टल जप्त कर 01 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
पटना पुलिस ने 3 राइफल और 110 जिंदा कारतूस के साथ अपराधी को दबोचा
मुजफ्फरपुर का मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, दर्जनों संगीन मामलों में था फरार
शतचंडी महायज्ञ के बाद चननिया डीह मंदिर पर माता दुर्गा की प्रतिमा होगी स्थापित