निशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन 

निशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

भारत सूगर मिल्स सिधवलिया में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जीएम शशि केडिया ने फीता काटकर किया। सुबह नौ बजे से रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जांच के लिए मिल के कामगारों, मजदूरों व स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ने लगी।

चीनी मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सामान्य बीमारियों से पीड़ित लोगों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाओं का वितरण किया। उन्होंने बताया कि शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ महेश प्रसाद सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ डीबी सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अमरेश कुमार ने सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मरीजों का इलाज करते रहे। स्वास्थ्य शिविर में ब्लड टेस्ट, ईसीजी सहित अन्य कई प्रकार की जांच की सुविधा भी उपलब्ध थी।

पिछले वर्ष भी चीनी मिल के गेस्ट हाउस परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें एक हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई थी। इस वर्ष भी डेढ़ हजार तक मरीजों की जांच, उपचार व दवा मुहैया कराई गई।

मौके पर असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर जयप्रकाश, इथेनॉल फैक्ट्री के जीएम अतुल चौधरी, प्रोडक्शन मैनेजर राकेश गोसाई, गन्ना विकास अधिकारी संतोष कुमार सिंह, राजीवन पिल्लई, संतोष दुबे, शशिरंजन कुमार सिन्ह सहित कई लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े

कायस्थों के सामाजिक,आर्थिक एवं राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए जीकेसी संकल्पित -राजीव रंजन प्रसाद

एक आत्मिक और मानसिक संघर्ष की कहानी है “मरणोपरांत”

काशी विश्वनाथ धाम: वरिष्ठ अर्चकों के 10, कनिष्ठ अर्चकों के 15 और सहायक के होंगे 25 पद; सीधी होगी भर्ती

केयू के संस्कृत एवं प्राच्यविद्या संस्थान व संस्कृत पालि व प्राकृत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन

श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में गुप्त नवरात्र के दूसरे दिन हुई मां तारा देवी की पूजा 

अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड मेला में कुरुक्षेत्र के कलाकारों ने दिखाए अभिनय कौशल 

Leave a Reply

error: Content is protected !!