एक शाम शहीदों के नाम गोष्ठी संग कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के शुक्ला टोली स्थित एक साहित्यिक संस्था अंजुमन उर्दू हिन्दी साहित्य के कार्यालय प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम गोष्ठी संग मार्मिक कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता वृद्ध क्रांतिकारी कवि मुहम्मद सफी ने किया और संचालन डॉक्टर प्रविंद कुमार शुक्ला ने किया उक्त अवसर परशांति समिति सदस्य सिवान होम्यो चिकित्सक डॉक्टर अली असगर सिवानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एफ ए आज़ाद थे अनेकों कवि शायर साहित्यकार संगोष्ठी सभा में पत्रकार, बुद्धिजीवी और प्रबुद्ध नागरिक अधिवक्ता उपस्थित थे बैठक में अधिवक्ता मदन मोहन मौर्य ने तीन नए कानून व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक काल में सभी काम कंप्यूटर से जोड़ दिया गया है और अब सभी थाना का एफ आई आर भी हम ऑन लाइन देख सकते हैं।
एडवोकेट गुलनाज असगर फातमी ने कहा एक जुलाई से देश भर में तीन नए क्रीमनल कानून लागू हो गए हैं नए क्रीमनल कानून में महिलाओं, बच्चों और जानवरों से जुड़ी हिंसा के कानूनों को सख्त किया गया है इसके अलावा कई दूसरे महातोपुण बदलाव हुए हैं जैसे खोज और बरामदगी की रिकॉर्डिंग, सभी पूछताछ और सुनवाई आन लाइन मॉड में करना है, आदि अनेकों जानकारी का साझा अधिवक्ता गुलनाज ने किया।
मुशायरे का प्रारंभ जीनत प्रवीण जोया ने कोमी तराना, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा से किया।
संस्था सचिव शायद आरिफ हसनैन के कलाम खूब पसंद किए गए चमन के फूल न शादाब होंगें पानी से
चमन के फूलों को दिल का लहू पिलाने दो
डॉक्टर अली असगर सिवानी ने झंडोत्तोलन के उपरांत मुशायरे में देश भक्ति का तरंग छेड़ दिया।
भाई चारह का सबक सबको सुनाता है स्वतंत्रता दिवस
देश में अमन का माहौल बनाता है स्वतंत्रता दिवस।
डॉक्टर प्रविंद कुमार शुक्ल की अति सुन्दर प्रस्तुति रही।
प्रभु एक नाना मज़हब, पर सब ही सुखधाम।
फिर तो सबको छूट है, जिसका भी लें नाम।
जीनत प्रवीण जोया की शायरी भी सुनी गई
माहोल मुल्क से नफ़रत को मिटायेंगें
भाई को भाई से आपस में गले मिलाएंगे
मुहम्मद सफी ने कहा
हिंदुस्तान को गुलशन बनाइए
आपस की दुश्मनी को मिटाइए
कवि कुलदीप कुमार, रोशन तारा, आचार्य अब्दुल हमीद, सैफुल इस्लाम आदि ने भी अपने कलाम सुनाएं, अनेकों श्रोताओं ने देर रात तक मार्मिक कविता और शायरी को सुन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए, एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयूजक संस्था सचिव शायद आरिफ हसनैन ने आगंतुकों का धन्यवाद अर्पित करते हुए सभा को समापन की घोषणा किया
यह भी पढ़े
वैशाली: ब्यूटी कुमारी हत्याकांड का खुलासा, नौकर निकला हत्यारा
जन सुराज अमनौर प्रखण्ड स्तरीय नयी कमिटी की हुई घोषणा
अमनौर की खरबरें : वार्ड सदस्यों ने ग्राम सभा मे मुखिया सचिव के अनुपस्थिति का लगाया आरोप
अपराधियों ने व्यवसायी का बाइक मोबाईल लूटा