जन सुराज प्रखंड कार्यवाहक समिति की बैठक का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
जन सुराज प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को जन सुराज प्रखंड कार्यवाहक समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत हर घर जनसुराज और जन सुराज मिशन एक करोड़ सदस्यता अभियान पर विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में जिलाध्यक्ष रामपुकार मेहता ने कहा कि जन सुराज को हर-घर तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
जिसे हमें हर-घर तक पहुंचकर जन सुराज संस्थापक सदस्य बनाएगें। वहीं मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने कहा कि हम पूरे बिहार में एक करोड़ संस्थापक सदस्य बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं। 9721697216 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। गौरतलब है कि इस टोल-फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल के पश्चात जन सुराज की सदस्यता सुनिश्चित करने की प्रक्रिया है।
इस दौरान भाजपा, जदयू व राजद से आये दो दर्जन से अधिक लोगों ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण किया।जिसमें भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजीव सिंह, भानुप्रताप सिंह, ललन सिंह वहीं जदयू के जिला सचिव राज कुमार कुशवाहा, केदार महतो, प्रभुनाथ चौहान, राजद के राजीव कुमार सहित तीस लोगो का नाम शामिल है।
जन सुराज में शामिल होने पर सभी लोगों को पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया . वहीं कहा कि इन लोगों को शामिल होने से जन सुराज के विस्तार में बल मिला है। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष राम पुकार मेहता, मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, उपाध्यक्ष मनोरमा कुमारी, जिला सचिव संजीत सिंह, जुनालल यादव, प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, प्रखंड किसान सेल के अध्यक्ष महेश प्रसाद यादव, प्रखंड युवाध्यक्ष रणधीर कुमार, महासचिव नीरज कुमार रवि, प्रवक्ता मनोज सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।जबकि सभा का संचालन सभापति संतोष पटेल ने किया।
यह भी पढ़े
मोबाइल लूटकांड में शामिल 5 अपराधी गिरफ्तार, सभी नवादा और गया के निवासी
2 आशिको संग होटल के बाथरूम मे थी महिला डॉक्टर.. पति ने परिवार सहित मारा छापा
भागलपुर में एक साथ 454 शिक्षकों का कटा वेतन, कर रहे थे बड़ी चालाकी; केके पाठक के विभाग का बड़ा एक्शन
मधुबनी में सनकी शख्स ने पत्नी-सास और 2 बेटियों को मार डाला, दो बच्चों ने कंबल में छिपकर बचाई जान