बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण मेला का आयोजन

बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण मेला का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय सिसवन मे पोषण अभियान के तहत सीडीपीओ एवं सेविकाओं द्वारा सोमवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया।मेला मे मुख्य अतिथि के रूप में डीपीओ तरिणी सिंह शामिल हुई।

मेले में विभिन्न तरह के पोषण से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी पोषक क्षेत्र के महिलाओं को दी गई। मौके पर उपस्थित सीडीपीओ मधुलता ने बताया कि जागरूकता के माध्यम से लोगों के बीच पोषण की जानकारी देकर कुपोषण को दूर किया जा रहा है।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित कार्यक्रमों में ऊपरी आहार, अन्नप्राशन, छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाएं ,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व धात्री माताओं को पोषण की जानकारी देने का निर्देश प्राप्त है।

सीडीपीओ ने कहा कि प्रखंड व पंचायत स्तर पर विशेषकर आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जा सके साथ ही पोषण मेला के माध्यम से पोषण के बारे में जानकारी एक दूसरे से साझा की जा सके। पोषण माह के दौरान आईसीडीएस व विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्तर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पोषण के पांच सूत्र शिशु के पहले एक हजार दिन, एनीमिया मुक्त भारत, स्वच्छता व सफाई, पौष्टिक आहार व डायरिया निवारण को लेकर विस्तृत चर्चा भी पोषण मेला में की गई।

सीडीपीओ ने बताया कि पोषण माह के तहत स्थानीय आईसीडीएस द्वारा स्वास्थ्य विभाग आदि के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह का मुख्य उद्देश्य कुपोषण मुक्त समाज का निर्माण है।इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविकाओं को डीपीओ द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर समन्वयक वरूण कुमार,, पर्यवेक्षिका रौशन आरा,सुमित्रा कुमारी, शहनाज शबनम, प्रमोद ठाकुर,आंगनबाड़ी सेविका सरस्वती देवी, आशा देवी, नेहा गिरी,सरिता कुमारी,आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

केंद्र सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस : बढ़ती महंगाई, बढ़ते भ्रष्टाचार,बढ़ती बेरोजगारी व संविधान से छेड़छाड़ करने के खिलाफ जदयू ने जताया विरोध

मोतिहारी पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

पटना सिविल सर्जन ऑफिस में हो रहा था शराब पार्टी, पुलिस की रेड से मचा हड़कंपपटना सिविल सर्जन ऑफिस में हो रहा था शराब पार्टी, पुलिस की रेड से मचा हड़कंप

कटिहार जिला के कदवा थाना क्षेत्र में कुल – 09.158 किलोग्राम गांजा के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार 

गया में औरंगाबाद से बुलाकर शख्स को मारी गोली

फर्जी टीटीई बनकर ट्रेन में यात्रियों से उगाही करते हुए छात्र हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

नि:शुल्क नि:संतानता निवारण शिविर का आयोजन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!