बिहार में शिक्षा व्यवस्था और रोजगार की समस्याओं पर संगोष्ठी का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
जन सुराज विचार मंच के बैनर तले रविवार को मेघा पब्लिक स्कूल में बिहार में शिक्षा व्यवस्था और रोजगार की समस्याओं पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में जिले भर से आए बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार व विचार मंच के जिला प्रमुख शिवानुग्रह नारायण सिंह ने की।
इस बैठक में बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर गहन चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए विचार मंच के प्रमुख शिवानुग्रह सिंह ने बिहार की वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर प्रहार करते हुए कहा कि जब तक प्रदेश कि शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन नहीं होगा तब तक बिहार का युवा बेरोजगारी का दंश झेलते रहेंगे।
जिला प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने शिक्षा व्यवस्था पर प्रशांत किशोर के विचारों को बताते हुए लोगों से अपील की जबतक आप अपने बच्चों को शिक्षित नहीं करेंगे समाज में सुधार संभव नहीं हैं। अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रशांत किशोर की ऐसी सोच है कि प्रत्येक जिले में नेतरहाट स्तर की एक विद्यालय जरूर हो।
इस बैठक में जिला प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, जिला उपाध्यक्ष जुन्नालाल यादव, प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,किसान अध्यक्ष महेश प्रसाद यादव, पंचायत संयोजक रमेश प्रसाद रिंकू, पत्रकार आनंद कुमार, पत्रकार मनोज और समेत तमाम शिक्षक व समाज सेवी लोग शामिल हुए व अपने विचार रखे।
यह भी पढ़े
कोहली ने शतक जड़कर पाकिस्तान को किया बाहर,कैसे?
सीवान की खबरें : विशेष अभियान चला वाहन जांच किये गये
गोविंदानंद आश्रम में श्रीमहंत बंसीपुरी महाराज का महंत सर्वेश्वरी गिरि ने किया स्वागत