महेंद्र कुमार जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर विचार गोष्ठी का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
महेंद्र कुमार जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर शहीद जगदेव बालिका उच्च विद्यालय भांटापोखर में विद्यालय के प्रधानाध्यापक पारस नाथ प्रसाद की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ पाठक, कमलेश्वर ओझा, संदीप गिरि, पारस नाथ प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कमलेश्वर ओझा ने कहा कि महेन्द्र बाबू का जीवन अनुकरणीय रहा है। उनके सहयोगी के रूप में कुछ समय काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
संदीप कुमार गिरि ने कहा कि महेन्द्र बाबू शिक्षा के माध्यम से समाज निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ पाठक ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय खोलकर हर क्षेत्र को प्रकाशित करने का काम किया है महेन्द्र बाबू ऋषि परंपरा के थे।
आगत अतिथियों का स्वागत पारस नाथ प्रसाद ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुन्दर राम ने किया जबकि संचालन डॉ अमित कुमार मुन्नू ने किया।
यह भी पढ़े
सीवान ब्लड डोनर क्लब के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
लोकसभा चुनाव: सोमवार से शुरू होगा एफएलसी
समारोह पूर्वक मनाई गई समाजवादी नेता जेपी सेनानी शारदानंद सिंह की श्रद्धांजलि सभा
धान की हाईब्रिड प्रजातियों में बैक्टीरियल बिमारीयों उच्चस्तरीय टीम ने किया निरीक्षण
अच्छे स्वास्थ्य, मानसिक शांति एवं समग्र विकास के लिये मुस्कान जरूरी है,क्यों?
पानापुर की खबरें : पानापुर के मुखियाओं ने अपना नया प्रखंड अध्यक्ष चुना
अमनौर कल्याण पंचायत में डीएम व एसपी के जन संवाद कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर