बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण इकाई का सांगठनिक चुनाव सह जिला सम्मेलन 5 अगस्त को तय
# छपरा राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल में राज्य एवं प्रखंडों से निर्वाचित 249 सदस्य मतदान में होंगे शामिल
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सारण जिला इकाई का सांगठनिक चुनाव सह जिला सम्मेलन 5 अगस्त 2022 दिन शुक्रवार को राजेन्द्र कालेजिएट स्कूल ,छपरा के प्रांगण में होगा। उक्त जानकारी प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह ने दी ..
सारण जिला अन्तर्गत सोनपुर,मढ़ौरा और सदर अनुमंडल इकाई का चुनाव तथा जिला का अंकेक्षण संपन्न होने के उपरांत,जिला सहायक चुनाव आयुक्त मो.इदरीश के द्वारा भेजे गए चुनाव तिथि और स्थल का अनुमोदन बीएसटीए राज्य चुनाव आयोग के द्वारा कर दिया गया है।
इस चुनाव में जिले के सभी प्रखंडों से नवनिर्वाचित जिला और राज्य पार्षद सहित सभी अनुमंडल चुनाव में निर्वाचित अध्यक्ष, सचिव और जिला कार्यकारिणी के सदस्य भाग लेंगे ..जिनकी कुल संख्या 249 है! विदित है कि प्रखंड स्तरीय चुनाव में दो गुट चुनाव लड़ें थे, एक राज्याध्यक्ष केदारनाथ पांडे समर्थित विद्यासागर विद्यार्थी का पैनल तो दूसरा पुनीत रंजन का था। जिला चुनाव में भाग लेने के लिए 240 प्रतिनिधियों का चुनाव 3200 शिक्षक मतदाताओं ने किया है, जिसमें विद्यासागर विद्यार्थी के पैनल को 215 पद पर जबकि पुनीत रंजन के पैनल को 25 पद पर सफलता मिली है। आगामी जिला चुनाव में जिला कार्यकारिणी के 13 पदों सहित प्रमंडल इकाई के दो सदस्य के लिए चुनाव होगा।
ज्ञात है कि इस चुनाव में पैनल के आधार पर ही मतदान और जीत होती रही है, क्योंकि सभी निर्वाचित पार्षद जिस पैनल से निर्वाचित होते हैं, उसी पैनल को वोट देते हैं ।इस आधार पर विद्यासागर विद्यार्थी समर्थित पैनल का पलड़ा बहुत भारी है, जिसमें लगभग 90% प्रतिनिधि जीत कर आये हैं।
प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि इस चुनाव में केदारनाथ पांडे समर्थित विद्यासागर विद्यार्थि के पैनल की एकतरफा जीत सुनिश्चित है. उनके पैनल से निर्वाचित सभी पार्षद अपनी संघीय निष्ठा के साथ पूरी तरह से एकजुट हैं. शिक्षक नेता कुमार अर्णज ने सभी पार्षदों का आह्वान किया है कि उक्त चुनाव में भाग लेकर विद्यासागर विद्यार्थि के नेतृत्व में एक मजबूत एवं कारगर जिला कार्यकारिणी के गठन में अपना बहुमूल्य मतदान करें.. केदारनाथ पांडे के जिला प्रतिनिधी विद्यासागर विद्यार्थि एवं प्रमंडलीय कोषाध्यक्ष रजनीकांत प्रसाद सिंह ने कहा कि नई कार्यकारिणी के गठन के पश्चात राज्य संघ के साथ समन्वय बना कर संघीय विधान के अनुरूप शिक्षकों एवं विद्यालयों की समस्याओं का निष्पादन त्वरित रूप से किया जाएगा..
यह भी पढ़े
वेटलिफ्टिंग में चौथा मेडल, Bindyarani Devi ने भारत को दिलाया सिल्वर
सीवान नगर के मखदुम सराय में गोलीबारी में युवक घायल
Raghunathpur:दिल्ली में नरहन निवासी मजदूर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
‘देश तभी आगे बढ़ेगा जब नागरिकों को संविधान का पता होगा’–CJI एन वी रमना
मलमलिया चौक से बाइक चोरी करते चोर का वीडियो सीसी टीवी कैमरा में कैद