सरपंच संघ की हुई सांगठनिक बैठक, अध्यक्ष मनोनीत झगरु यादव तो अरविंद बने उपाध्यक्ष
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के यमुनागढ़ स्थित विवाह भवन में सोमवार को कोइरीगांवा पंचायत के सरपंच नूरआलम अंसारी की अध्यक्षता में सरपंच संघ की सांगठनिक बैठक की गई। प्रखंड के कुल 29 सरपंचों ने हिस्सा लिया। जिसमे सरपंचों को निष्पक्ष और नियमित रूप से ग्राम कचहरी का संचालन करने का संकल्प लिया। इस मौके पर सरपंच अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि अपने हकों की लड़ाई लड़ने के लिए संगठन का सशक्त और सक्षम होना आवश्यक है।
साथ ही सदस्यों की सुरक्षा के लिए सामाजिक सरोकार के आधार पर उनको जिम्मेदारियां दी गयीं। इसके लिए सभी सदस्यों की सहमति से बनाई गई। इस मौकै पर कुड़वां पंचायत के झगरू यादव को अध्यक्ष बनाया गया ।वही सदरपुर पंचायत के अरविंद श्रीवास्तव और पकड़ी पंचायत के इसरार अहमद को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया। जबकि संरक्षक के रूप में हरिहरपुर लालगढ़ के सरपंच के गौरीशंकर सिंह और कोइरीगावां पंचायत के अनवरी खातून को सर्वसम्मति से चुना गया
।माहसचिव हरदोबारा पंचायत के विनोद कुमार को बनाया गया । वहीं भोपतपुर पंचायत के सरपंच जमील अहमद और लकड़ी दरगाह पंचायत के सरपंच विजय कुमार उर्फ संतोष चौहान को सचिव चुना गया ।कोषाध्यक्ष के रूप में दीनदयालपुर पंचायत के महिला सरपंच नयनपति देवी को बनाया गया । मीडिया प्रभारी के रूप में नीरमा देवी को बनाया गया। जबकि संघ का प्रवक्ता बहादुरपुर पंचायत के सरपंच नूसरत नाज को बनाया गया ।
इस अवसर पर गाँधी यादव , केशव यादव,श्रीराम साह , रामायण राम ,नूरूल होदा, रमेश साह,हरेंद्र पंडित , शहनज बेगम ,रविकुमार सिंह , तारा देवी , सुशीला देवी , चंदा राम ,नयन कुमारी देवी सहित सभी सरपंच उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें ः प्रखड में फिर पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले, प्रशासन अलर्ट
बीडीओ ने नवनिर्वाचित मुखिया के साथ बैठक कर पंचायत के विकास योजनाओं की जानकारी दी
सोनल चौहान की फोटोज़ में आया बोल्ड लुक सामने.
बिना मास्क पहने बाहर निकलने वालों से ऑन द स्पॉट वसूले गए फाइन