वार्षिक परीक्षा परिणाम सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
प्रॉमिस कॉम्पेटिटिव स्कूल जगदीशपुर, जनताबाजार के प्रांगण में वार्षिक परीक्षा परिणाम सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप अपेक्स इंस्टीट्यूट के निर्देशक रिपुसुदन सिंह , विशिष्ट अतिथि के रूप में नित्यानंद तिवारी शिक्षक , अति विशिष्ट अतिथि के रूप नवीन पुरी शिक्षक , चमन तिवारी , जयनारायण रावत आदि थे ।
मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा की आज भौतिक चकाचौंध में हमलोग जो जि रहे हैं उसके ऊपर भी एक दुनिया है वह है शिक्षा और हमें अपने बच्चों को निश्चित रूप से आज उत्कृष्ट स्तर का शिक्षा देनी चाहिए और यह विद्यालय आपके मनोभाव को समझते हुए आपके बच्चों के बदलती समय का उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करती है यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं ।
नवीन पुरी सर ने कहा की बच्चों का विकाश शिक्षक और अभिभावक के सामंजस्य से ही संभव है इसलिए दोनों को बच्चों के विकाश लिए तत्पर रहना पड़ेगा । संस्था के निर्देशक श्री अंकुश कुमार ओझा ने आगत अतिथियों का सम्मान पुष्पगुछित माला एवं अंगवस्त्र देकर किया ।
श्री ओझा ने कहा की यदि आप जैसे अतिथियों का मुझे मार्गदर्शन प्राप्त होती रहे तो मैं आप सभी को विश्वाश दिलाता हूं की यह विद्यालय प्रखंड स्तर का ही नही बल्कि आने वाले कल में जिला स्तर का साबित होगा ।
उक्त अवसर पर विपुल कुमार ओझा , भास्कर कुमार सिंह , नीतीश सिंह सत्यप्रकाश कुमार , अरविंद कुमार , सूरज प्रसाद चांदनी शर्मा , अभिषेक कुमार , युवराज सिंह आदि उपस्थित थे । स्वागत भाषण संस्था के निर्देशक अंकुश कुमार ओझा एवं धन्यवाद ज्ञापन अमरजीत कुमार सिंह ने किया ।
यह भी पढ़े
प्रधान शिक्षक की नियुक्ति में डीपीइ को शामिल करने की मांग को लेकर कोर्ट जायेगा संघ
एनएफआईआर की दो दिवसीय बैठक पंजाब के अमृतसर में सम्पन्न
Raghunathpur: SBI सीएसपी ने ग्राहक जागरुकता शिविर का किया आयोजन
पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने हेतु सोमवार से दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हडताल शुरू होगा