महम्मदपुर में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू ,सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया खण्ड के सी वी रमण पब्लिक स्कूल टेकनवास, महम्मदपुर के प्रांगण में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन चेन्नई आई केयर के मशहूर चिकित्सक डॉ. एस. हैदर ने फीता काटकर किया।
शिविर के दौरान डॉ. एस. हैदर एवं सहकर्मियों ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आए आँख के मरीजों की निःशुल्क जाँच कर निःशुल्क दवाईयाँ भी बाँटी। इलाज के दौरान चिकित्सको ने धूप एवं धुएँ से बचने , मोटियाविन्द व ग्लूकोमा का कॉपरेरेशन कराने तथा काला चश्मा पहनने की सलाह दिया।
इस शिविर में उक्त विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों की सराहनीय भूमिका निभाई। मौके पर, नन्दू सिंह, प्रबन्धक मनोज सिंह, अनिल राम, विक्की श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह, एस. सिंह, स्नेहा, मनीष, नीतीश ,प्रिंस, रौनक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर के सैदपुरा गांव में खिचड़ी प्रसाद महाभंडारे का आयोजन
गाेरेयाकोठी के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 23 सतवार से अनुराधा सिंह के पक्ष में जनसंपर्क हुआ तेज
वैशाली के महनार में मासूम सुप्रिया को इंसाफ को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च
कोलम्बस से छह सौ वर्ष पूर्व ही वसुलिन नामक बौद्ध भिक्षु अमेरिका पहुंच चुका था : रामाशीष