अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन।
श्री नारद मीडिया, प्रतीक कुमार सिंह, मोतीहारी, बिहार
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पूर्वी चम्पारण का एस एस किड्स हेवन स्कूल,हवाईअड्डा मोतिहारी में एक बैठक किया गया। जिसमें क्षत्रिय (राजपूत) समाज के पिछड़े लोगों का कल्याण,गरीब लड़कियों की शादी,समाज के मेधावी छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए सहयोग,समाज के आर्थिक,राजनैतिक एवं सामाजिक विकास,क्षत्रिय छात्रावास मीना बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने,क्षत्रिय महापुरुषों के सम्मान की बात की गई।बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया तेजबहादुर सिंह जी ने और संचालन शिक्षक संघ के नेता ओमप्रकाश सिंह जी ने किया।बैठक के दौरान राजनैतिक हिस्सेदारी एवं समाज में एकता स्थापित करने को लेकर चर्चा हुई।1897 में स्थापित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पूर्वी चम्पारण जिला कमेटी की विस्तार पर पहल हुआ। सभी लोगों ने यह प्रण किया समाज के सुख-दुख में शामिल होकर राजपूत समाज को संपन्न बनाना है।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज सिंह एवं युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राजवर्धन सिंह राठौर के निर्देशन इस बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के मुख्य अतिथि शिवहर विधायक चेतन आनंद जी रहें ,पूर्व सैनिक सत्येंद्र सिंह,संगठन प्रदेश मंत्री जीतेश सिंह,युवा मोर्चा जिला महामंत्री सचिन राव राजपूत, टीवी अभिनेता राज रौशन सिंह, क्षत्रिय संरक्षक बिट्टू सिंह,जाप जिलाध्यक्ष पवन सिंह,राजद छात्र जिला अध्यक्ष राहुल सिंह,भटवालिया के मुखिया चंदन सिंह ,मुखिया बाबर सिंह, जामला पैक्स अध्यक्ष वसंत सिंह ,आत्मा कृषि प्रभारी रविन्द्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहें। इस मौके पर सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दी।