खाद्य सुरक्षा तथा इंग्लिश लैंग्वेज स्किल  विषय पर इन-हाउस ट्रेनिंग का आयोजन

खाद्य सुरक्षा तथा इंग्लिश लैंग्वेज स्किल  विषय पर इन-हाउस ट्रेनिंग का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

“फूड सेफ्टी” (खाद्य सुरक्षा) तथा इंग्लिश लैंग्वेज स्किल – इन दो विषयों पर इन-हाउस ट्रेनिंग का आयोजन स्थानीय महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में शुक्रवार किया गया।

चार घंटे की इस कार्यशाला का आयोजन सीबीएसई के निर्देशों के आलोक में इन- हाउस ट्रेनिंग के तौर पर किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी आचार्य बंधु-भगिनी शामिल हुए।

यह प्रशिक्षण रिसोर्स पर्सन एवं लोक शिक्षा समिति, बिहार के प्रांतीय अंग्रेजी प्रमुख प्रवीण चन्द्र मिश्र तथा परमेन्द्र उपाध्याय के द्वारा दिया गया । इस प्रशिक्षण का उद्देश्य क्रमशः अंग्रेजी भाषा कौशल विकास एवं विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों के मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य पर दूरगामी प्रभावों को समझाने और समस्याओं से निपटने के लिए यथार्थवादी समाधान प्रस्तुत करना था, ताकि आचार्य बंधु-भगिनी स्वस्थ होकर विद्यार्थियों के बीच अध्ययन-अध्यापन कार्य दक्षतापूर्वक, प्रसन्न होकर कर सकें।

सत्र दो – दो घंटों के अलग-अलग चरणों में संपन्न हुआ। विद्यालय के प्राचार्य वाणीकांत झा ने धन्यवादज्ञापन करते हुए अंगवस्त्र द्वारा दोनों रिसोर्स पर्सन को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा सीबीएसई ट्रेनिंग के विद्यालय प्रभारी आचार्य योगेन्द्र राय द्वारा बनाई गई थी।

इस पूरे कार्यक्रम में संचालनकर्ता डॉ आशुतोष कुमार के अलावा सरोज मिश्र, सत्येन्द्र सिंह, ज्योति साह, उपप्राचार्य मंगलदेव राय, अखिलेश श्रीवास्तव आदि की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम शांति मंत्र द्वारा संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े

भारत में फिर हो सकते हैं दूसरी लहर जैसे हालात–संयुक्त राष्ट्र.

तीन दिवसीय किशोर-किशोरी टीकाकरण महाअभियान: पहले दिन 05 हजार से अधिक युवाओं ने लगाया टीका

Raghunathpur: पेड़ से लटका मिला एक व्यक्ति का शव

मकर संक्रांति पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन, देश-विदेश में 75 लाख लोग हुए शामिल.

मांझा में जदयू कार्यसमिति की बैठक‚ पुराने कार्यकर्ताओ को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य

Leave a Reply

error: Content is protected !!