बसंतपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी बसन्तपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसंतपुर प्रखंड के बसन्तपुर पंचायत भवन परिसर में रबिवार को
बिहार राज्य बिधिक सेवा प्राधिकार पटना
केनिर्देशानुसार जिला बिधिक सेवा प्राधिकार
सिवान के तत्वाधान में नालसा आदिवासियों
के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिय
बिधिक सेवाए योजना वर्ष 2015 बिषय पर
बिधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
किया गया ।संबिधान के अनुच्छेद 14 एवं
22( ए ) के तहत प्रदत्त राज्य सरकार को
समान अवसर प्रदान करने के लिय समाज के
सभी वर्गों को जागरूक करने को चर्चा की
गई । अनुसूचित जाति/ जन जाती अत्याचार
निवारण एव अस्पृश्यता अधिनियम 1989
,बाल बिबाह, डायन, और कुप्रथा उन्मूलन के
साथ बाल शिक्षा के निःशुल्क अधिकार अधिनियम
2009 के अलावे इनको निःशुल्क कांनूनी
सहायता प्रदान करने के संकल्पों को दोहराया
गया ।उपस्थित गणमान्य सदस्यो , आम अतिथियों
एवं आम जनता का बिधिक जागरूकता कार्यक्रम
में सहयोग मिला । मौके पर अधिवक्ता परशुराम
सिंह, शैलेश कुमार, बीडीओ रज्जन लाल
निगम , राम सखी , संजय राम, साबिर हुसैन
बीरेश राम आदि मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
पेगासस भी हाइब्रिड वॉरफेयर का एक हथियार है, कैसा है यह युद्ध?
जम्मू-कश्मीर में 2012 से 2016 के बीच 2 लाख फर्जी लाइसेंस बंटे,कैसे?