औद्योगिक विवाद एवम मध्यस्थता विषय पर विधिक जागरुकता शिविर आयोजित
* कार्यक्रम में एनएसएस की प्रतिभागी छात्राएं भी सम्मिलित हुई
श्रीनारद मीडिया‚ डॉ विजय कुमार पाण्डेय‚ सीवान (बिहार)ः
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को विद्या भवन महिला महाविद्यालय में ” प्री -इंस्टिट्यूशन मेडिएशन एंड सेटलमेंटइन इन कमर्शियल डिस्प्यूट ” विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जागरुकता शिविर को संबोधित करते हुए डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडे ने कहा कि किसी भी तरह के विवादों के त्वरित निष्पादन में मध्यस्थता की अहम भूमिका है। औद्योगिक विवादों के निपटारे में भी कमर्शियल कोट्स एक्ट 2018 के अंतर्गत विवाद पूर्व मध्यस्थता को अनिवार्य बनाया गया है।
ताकि मामला दर्ज होने के पूर्व ही उसका निराकरण किया जा सके।इस अवसर पर पैनल एडवोकेट डॉ पाण्डेय ने दर्जनों छात्राओं के द्वारा पूछे गए विधि से सम्बंधित सवालों का प्रश्नोत्तर भी दिया तथा विधिक सेवा प्राधिकार के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ रानी राय, उप प्राचार्य डॉ अंशिका सिंह एवम सभी प्राध्यापक तथा महाविद्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सीवान के भगवानपुर हाट में गला रेतकर युवक की हत्या
मशरक की खबरें ः अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे करकटनुमा शेड पर पलटा, कोई हताहत नहीं
सीवान की अबीबा चांदनी को राष्ट्रीय अंडर-14 फूटबॉल खेल में शानदार प्रदर्शन पर मिला सिल्वर मेडल